Royal Enfield और Jawa के होश! उड़ा देगी ये मेड इन इंडिया बाइक, जानिए इसकी कीमत और ख़ास फ़ीचर्स के बारे में
Harley Davidson X 440 Unveil: कंपनी ने ये बाइक Hero MotoCorp के साथ मिलकर तैयार की है. बाइक का नाम है Harley Davidson X 440. इस बाइक का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन ने किया है.
Harley Davidson X 440 Unveil: इस साल 2 व्हीलर और 4 व्हीलर कई मामलों में सुर्खियों में रहने वाला है. एक के बाद एक कई गाड़ियों लॉन्च होने की कगार पर है. हाल ही में हार्ले-डेविडसन (Harley Davidson) ने अपनी पहली मेड इन इंडिया बाइक को पेश कर दिया है. कंपनी ने ये बाइक Hero MotoCorp के साथ मिलकर तैयार की है. बाइक का नाम है Harley Davidson X 440. इस बाइक का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन ने किया है और इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह Hero MotoCorp ने डेवलेप किया है.
हालांकि बाइक में DNA हार्ल डेविडसन का है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक की लॉन्चिंग जुलाई में हो सकती है. बता दें कि ये बाइक भारतीय बाजार में मौजूद Royal Enfield और Jawa की बाइक को टक्कर दे सकती है.
Harley Davidson X 440 में इंजन
कंपनी ने बाइक में ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर 440 सीसी का इंजन दिया गया है. इसके अलावा बाइक में LED हेडलाइट्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स दिए गए हैं. कंपनी ने बाइक में डे-टाइम-रनिंग (DRL) लाइट्स का इस्तेमाल किया है, जिस पर Harley-Davidson लिखा हुआ है.
इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया जाएगा. इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल ABS दिया जाएगा. बता दें कि कंपनी ने अभी तक बाइक की मैक्सिमम पावर और मैक्सिमम टॉर्क के बारे में जानकारी नहीं दी है. हालांकि इसके डिजाइन की बात करें तो ये बाइक रोडस्टर जैसी मालूम होती है.

Harley Davidson में मिलेंगे ये फीचर्स
फ्रंट में हैडलैम्प्स दिए हैं. फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील्स, LED टेललैम्प्स जैसे फीचर्स दिए हुए हैं. कंपनी की ओर से जारी की गई तस्वीरों में देखने को मिल रहा है कि बाइक में CEAT टायर के बजाय MRF टायर का इस्तेमाल किया गया है. बाइक की आगे की तरफ 18 इंच का टायर और पिछले हिस्से में 17 इंच का टायर देखने को मिलता है.
इस महीने होगी लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत
बता दें कि Harley Davidson की ये बाइक जुलाई महीने में लॉन्च हो सकती है. ऐसी संभावना है कि इस बाइक को 2.5 लाख से 3 लाख रुपए के बीच उतारा जा सकता है. लॉन्च के बाज ये बाइक Royal Enfield और Jawa की बाइक्स को टक्कर दे सकती है.
यह भी जाने :- Beauty Tips: आपकी आईब्रो को घना करेगा इन तीन चीजों से बना तेल, सुंदरता में लगाएगा चार चाँद, जाने तरीका