Royal Enfield को जोरदार टक्कर देने के लिए बजाज ने लांच की ये धाकड़ बाइक कीमत कम और फीचर्स की भरमार अधिकतर लोग कम बजट होने के कारण Royal Enfield नहीं ले पाते है इसीलिए बजाज ने उन लोगो के लिए कम बजट वाली शानदार बाइक अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक (Bajaj Avenger 220 Street) को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है.
Royal Enfield को जोरदार टक्कर देने के लिए बजाज ने लांच की ये धाकड़ बाइक कीमत कम और फीचर्स की भरमार
Bajaj Avenger 220 Street: Royal Enfield को जोरदार टक्कर देने के लिए बजाज ने लांच की ये धाकड़ बाइक कीमत कम और फीचर्स की भरमार रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के पास बाइक्स के ढेर सारे मॉडल हैं. इनमें क्लासिक 350 और बुलेट 350 जैसे रेट्रो मॉडल और मीटियॉर जैसे क्रूजर मॉडल शामिल हैं. रॉयल इनफील्ड मीटियॉर कंपनी की एक क्रूजर बाइक है. लेकिन इसकी कीमत 2.0 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. ऐसे में जो लोग इतना बजट नहीं रखते हैं उनके लिए बजाज एक शानदार विकल्प लेकर आई है. कंपनी ने अपनी अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक (Bajaj Avenger 220 Street) को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को साल 2020 में बंद कर दिया था. हालांकि अवेंजर सीरीज की दो अन्य बाइक अवेंजर 220 क्रूज और अवेंजर 160 स्ट्रीट लगातार बिक रही हैं.
यह भी पढ़े : – Ajay Devgan की लाडली इशिता दत्ता जल्द ही बनने जा रही है मां, पति के साथ रोमांटिक होते हुए आयी नजर
Bajaj Avenger 220 Street Finance Plan
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, सबसे पहले आपको बैंक की तरफ से 1,44,469 रुपये का लोन जारी किया जाएगा। बाइक लेने के सबसे पहले आपको 20 हजार डाउन पेमेंट देनी होगी। इसके बाद बाकी की रकम चुकाने के लिए आपको हर महीने 4,641 रुपये की ईएमआई देनी होगी।
किस्त चुकाने के लिए आपको 3 साल यानी 36 महीने का समय दिया जाएगा। वहीं लोन की रकम पर 9.7 फीसदी सालाना दर से ब्याज देना होगा।

यह भी पढ़े : – सोन परी की ‘फ्रूटी’ अब हो गयी बेहद खूबसूरत बोल्ड अदाए देख हो जाओगे मदहोश
डिजाइन की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैम्प और इंडिकेटर, छोटा वाइज़र, लॉन्ग स्वीपिंग ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, पुराना फ्यूल टैंक डिज़ाइन और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो लगभग 160cc एवेंजर वाले ही हैं. सस्पेंशन सेटअप काफी सरल है, जिसमें पीछे की तरफ रबर गेटर्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट शामिल हैं. फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं. बाइक में सिंगल पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल ABS है.
Bajaj Avenger 220 Street क्या है कीमत
एवेंजर 220 स्ट्रीट को 220cc एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 19 बीएचपी और 17.55 एनएम का पीक टॉर्क देता है. यह इंजन नई पल्सर 220एफ और एवेंजर 220 क्रूज में भी मिलता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमत 1.42 लाख (एक्स-शोरूम). रखी गई है. इसी कीमत पर कंपनी अपनी 220 क्रूज को भी बेचती है.