Royal Enfield Best Selling Bike: Royal Enfield का जलवा खत्म करने आ गयी उसी के कम्पनी की ये बुलेट, आते ही मचा दी गदर, फीचर्स भी लाजवाब Royal Enfield 350 और 650cc सेगमेंट में लगातार बदलाव कर रही है ये बात आप भी जानते है की Royal Enfield कंपनी की बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है. अब तक, Royal Enfield की क्लासिक 350 और बुलेट 350 बाइकें सबसे ज्यादा पसंद की जाती थीं. लेकिन कंपनी की ही एक सस्ती बाइक ने बुलेट को काफी पीछे छोड़ दिया. Royal Enfield Hunter 350 बाइक भारतीय बाजार में धूम मचा रही है. यह बाइक कंपनी के लिए एक गेमचेंजर साबित हो रही है और लोगों के दिलों में राज कर रही है. यह फिलहाल कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है और बुलेट 350 से ज्यादा बिक रही है.

यह भी पढ़े- फिर सड़को पे गरज रही है TVS की Ronin, बुलेट का तगड़ा अल्टरनेटिव, जाने इसमें क्या है खास
Royal Enfield: की बाइक ने अप्रैल महीने में पहला स्थान हासिल किया
अगर Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की बात करें तो Royal Enfield की क्लासिक 350 ने अप्रैल महीने में पहला स्थान हासिल किया. इसकी 26,781 यूनिट्स बिकी गईं. इसके बाद, Royal Enfield हंटर 350 ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई, जब अप्रैल महीने में 15,799 यूनिट्स बिकीं. इन दोनों बाइक्स ने कंपनी के सभी मॉडल्स की पछाड़ छोड़ दी. तीसरे स्थान पर Royal Enfield बुलेट ने अपनी जगह बनाई, जिसकी सिर्फ 8,399 यूनिट्स बिक पाईं.

Royal Enfield: की प्राइस की बात करे तो
Royal Enfield हंटर 350 ब्रांड की सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बाइक भी है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को तीन वेरिएंट्स में बेचती है Royal Enfield हंटर 350 फिलहाल Royal Enfield की सबसे किफायती बाइक है. फैक्ट्री (ब्लैक और सिल्वर), डैपर (ग्रे, ऐश और व्हाइट) और रिबेल (रेड, ब्लैक और ब्लू). फैक्ट्री वैरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है, डैपर वैरिएंट की कीमत 1,66,900 रुपये है और टॉप-एंड रिबेल मॉडल 1,71,900 रुपये के दाम पर उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़े- गरीबो के लिए वरदान बनने आ गयी, 4 ऑटोमेटिक कारे, कीमत 6 लाख से भी कम, लोगो की लगी लाइने

Royal Enfield: के दमदार माइलेज की बात करे तो
Royal Enfield की Hunter 350 में उसी 349cc एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो Classic 350 और Meteor 350 में भी मिलता है. यह इंजन 20.2PS की पीक पावर और 27Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है. बाइक में 13-लीटर की फ्यूल टैंक है, जो शहर में 40.19 किलोमीटर प्रति लीटर और हाइवे पर 35.97 km प्रति लीटर का माइलेज देता है.

Royal Enfield: ताबड़तोड़ फीचर्स की बात करे तो
ताबड़तोड़ फीचर्स की बात करें तो Royal Enfield ने Hunter 350 को रेट्रो-स्टाइल सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया है, जिसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है. बेस फैक्ट्री वेरिएंट में छोटे डिजिटल इंसेट के साथ ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर (A&B) और मेंटेनेंस इंडिकेटर हैं. मिड-स्पेक और हाई-एंड वेरिएंट में बड़ा डिजिटल इंसेट भी है, जिसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर भी शामिल है. स्विचगियर पर रेट्रो-दिखने वाले रोटरी स्विच और बाएं स्विच क्यूब माउंटेड USB पोर्ट भी हैं. बेस वेरिएंट में USB पोर्ट नहीं है