Saturday, September 30, 2023
HomeAutomobileRoyal Enfield का भरता बनाने आ रही Yamaha RD350 पावरफुल इंजन और...

Royal Enfield का भरता बनाने आ रही Yamaha RD350 पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज से करेगी सबका, गेम ओवर

Yamaha RD350: Royal Enfield का भरता बनाने आ रही Yamaha RD350 पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज से होगा सबका गेम ओवर भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में मिडिलवेट सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है. यही वजह है कि कई कंपनियां इसमें अपना हाथ आजमाने की कोशिश में जुटी हैं. वर्तमान समय में रॉयल एनफील्ड इस सेगमेंट पर कब्जा जमाए हुए है. जापान की वाहन निर्माता यामाहा भी सक्रिय रूप से मिडिलवेट सेगमेंट में प्रवेश करना चाह रही है. कंपनी के पास फिलहाल भारत में उच्चतम क्षमता वाली यामाहा बाइक्स 250cc FZ 25 और FZS 25 हैं. लेकिन कंपनी जल्द ही एक ऐसी बाइक को लॉन्च कर सकती है, जो सालों पहले भारत में खूब नाम कमा चुकी है. आइये जानते है इस बाइक के बारे में

Yamaha RD350: पावरफुल इंजन की बात करे तो

क्या है इस बाइक में खास तो ओल्ड Yamaha RD350 में 347cc का एयर कूल्ड इंजन लगा था। यह इंजन सर्वाधिक 39 bhp का पावर जनरेट करता था और इसे 6-रफ्तार गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। नए लुक में इसे फोर-स्ट्रोक इंजन मिलने की आशंका है। बाइक में डीआरएल के साथ LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट और स्लिपर क्लच भी देखने को मिल सकता है,जो बुलेट का पूरा अनुभव करवाएगा।

यह भी पढ़े- Creta की बादशाहत खत्म करने के लिए बैचेन है Honda की धाकड़ SUV, पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स से लैस

Yamaha RD350: के मुकाबले की बात करे तो

आपको बता दे की Yamaha RD350 यह गाड़ी लॉन्च होगी तो भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Royal Enfield 350cc, Honda H’ness CB350, Jawa/Yezdi और आने वाले दिनों में Bajaj-Triumph और Hero-Harley बाइक्स से देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े- Ertiga के लिए चुनौती बन रही सबसे सस्ती 7 सीटर SUV, दमदार सेफ्टी फीचर्स और माइलेज से करेगी सबकी छुट्टी

Yamaha RD350: 80 और 90 के दशक में बेहद ज्यादा लोकप्रिय थी

यह संभव है कि Yamaha RZ350 और RZ250 को भारत में भी पेश कर सकती है. RD350 भारत में 80 और 90 के दशक में बेची जाती थी. यह बाइक अपने क्लासिक डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए काफी लोकप्रिय थी. अभी भी कई ग्राहकों के पास RD350 चालू हालत में है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group