Royal Enfield Hunter 350 मार्डन अवतार में इसी महीने होगी लांच, जाने कीमत व फीचर्स
Royal Enfield Hunter 350 : रॉयल एनफील्ड 7 अगस्त को देश में रॉयल एनफील्ड की न्यू मोटरसाइकिल रोयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल लांच करने वाली हैं जो की अब तक की रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बनने वाली हैं। कंपनी ने हंटर 350 को रेट्रो लुक वाली मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल बनाया हैं।
टेस्टिंग के दौरान नई बाइक को कई बार देखा जा चुका है और अब कंपनी इसे ग्राहकों के लिए इसकी बिक्री शुरू करने वाली हैं। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के बाद कंपनी हंटर ला रही हैं और साल 2022 कंपनी के लिए काफी दिलचस्प साल रहा है। इसके बाद बारी आएगी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Hunter 350) की और इसी साल में शॉटगन 650 भी भारत में लॉन्च हो सकती हैं। लॉन्च की इस लंबी लिस्ट में कंपनी का मार्केट में दबदबा और भी ज्यादा मजबूत बन जाएगा।
रेट्रो स्टाइल की मोटर क्लासिक बाइक
रॉयल एनफील्ड की नई हंटर 350 को रेट्रो स्टाइल की मॉडर्न क्लासिक थीम से तैयार किया गया हैं। नई मोटरसाइकिल 1960 के दशक की क्लासिक 350 से प्रेरित हैं जिससे कुछ स्पोर्टी और रोडशुटर अंदाज में तैयार किया जाएगा । जबकि बाइक को नियो रेट्रो वाले पुर्जे मिलेंगे जिनमे गोल हेडलैंप, गोल टर्न इंडिकेटर्स और रियर व्यू मिरर के साथ ही छोटी टेल लाइट राउंड टेल लाइट शामिल हैं। अनुमान है की न्यू बाइक में सिंगल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा और ब्लूटूथ के साथ टट्रिपर नेविगेशन विकल्प में उपलब्ध कराया जा सकता हैं।
नई मोटरसाइकिल को सिंगल पीस सीट दी जाएगी जिस पर यात्रा करने में आरामदायक महसूस होगा। बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इस पर बहुत काम किया गया हैं। अनुमान यह लगाया है की हंटर 350 की कीमत क्लासिक 350 और मेटियोर 350 दोनो से कम होगी और इसके सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बनकर सामने आने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। कंपनी के हिसाब से हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) की कीमत 1.60 लाख रुपए हो सकती हैं।
Also Read- Madhuri Dixit एवं अनिल कपूर आखिर एकसाथ क्यों नहीं किया 17 सालों तक काम, ये रही बड़ी वजह!
Also Read- Urfi Javed Pics : कपड़े छोड़ बालों से बदन को ढकती नजर आई उर्फी जावेद, फैंस बोले क्या करके मानोगी