आरआईएल (RIL) शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। इस शेयर में जिसने भी एक लाख रूपए निवेश किए होंगे और उसे निवेश को अब तक बनाए रखा होगा तो वह आज 4 करोड़ का मालिक बन गया होगा।
दरअसल RIL यानी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का शेयर कभी 20 रूपए के बीच कारोबार कर रहा था। लेकिन आज यही शेयर कीमत 2400 रूपए पार पहुंच गई है।
कब थी कितनी कीमत
रिपोर्ट की माने तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर की कीमत 28 अगस्त 1998 को 19.98 रूपए के करीब थी। तो वहीं 1 जुलाई 2022 को इस शेयर की कीमत बीएसई में 2408.95 रूपए तक पहुंच गई। जिससे साफ है कि यदि 1 लाख रूपए किसी ने इस शेयर में निवेश किए होते और अभी तक उस निवेश को बनाए रखता तो आज एक लाख की वैल्यू 4.82 करोड़ रूपए के करीब होती।
2009 में 300 रूपए थी कीमत
रिपोर्ट की माने तो 16 जनवरी 2009 में रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर (RIL) की कीमत 301.73 रूपए के करीब थी। जबकि 1 जुलाई 2022 को बीएसई में यह शेयर 2408.95 रूपए के करीब स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में 2009 के दरम्यान किसी ने इस शेयर में 1 लाख लगाए होते तो आज वह 8 लाख के करीब पहुंच गया होता।
बताते चले कि इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 2016.60 रूपए रहा है। जबकि हाई 2885 रूपए रहा है।