Wednesday, September 20, 2023
HomeENTERTAINMENTREAL LIFE में भी बेरोजगार हो गए थे विभूति भईया, इस सुपरस्टार...

REAL LIFE में भी बेरोजगार हो गए थे विभूति भईया, इस सुपरस्टार की मदद से चमक उठा किस्मत का सितारा, जाने पूरी बात

Bhabi Ji Ghar Par Hain Show: REAL LIFE में भी बेरोजगार हो गए थे विभूति भईया, इस सुपरस्टार की मदद से चमक उठा किस्मत का सितारा, जाने पूरी बात देश के घर घर में मशहूर कॉमेडी और हसीं ठहाको से भरपूर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं शो में आप ने बेहतरीन अभिनय से इस शो को सबसे लोकप्रिय बनाने के लिए इन एक्टर ने अपनी जी जान लगा दी।शो के मुख्य किरदारों ने अपने अभिनय शो को काफी फेमस कर दिया। आज हम आपको इस शो क्व मुख्य किरदार विभूति भईया के बारे में बताने जा रहे है। आसिफ ने भाभी जी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाया है. आसिफ को सीरियल में बेरोजगार दिखाया गया है जिन्हें लोग चिढ़ाने के लिए ‘नल्ला’ कहकर भी बुलाते थे. लेकिन एक समय ऐसा था की वे पाई पाई के लिए मोहताज हो गए थे. आइये जानते है बारे में। …

जिंदगी के सबसे ख़राब वक्त बसे गुजरे है विभूति भईया

मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार आसिफ शेख की जिंदगी में एक ऐसा समय भी आया था। जब वे रुपये रुपये के लिए तरस गए थे. आसिफ के पास कोई काम नहीं था, वे बेरोजगार थे.गरीबी इस कदर छा गयी थी की उन्हें गुजरा करने के लिए अपनी सोने की चैन तक गिरवी रखना पड़ा।

यह भी पढ़े:Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मिसेज सोढ़ी ने छोड़ा शो, लगाया प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप, जानिए पूरी खबर

सलमान खान ने की थी मदद आसिफ की मदद

आसिफ के इस बुरे वक्त में उनके सबसे अच्छे दोस्त सलमान खान आगे आए थे. जी हां, सलमान खान और आसिफ शेख एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने आसिफ के बुरे वक्त में उनकी काफी साथ दिया। लेकिन आज उनकी किस्मत ऐसे चमकी की वे आज अपने अभिनय से सबसे लोकप्रिय एक्टर बन चुके है।

REYAL LIFE में भी बेरोजगार हो गए थे विभूति भईया, इस सुपरस्टार की मदद से चमक उठा किस्मत का सितारा, जाने पूरी बात

एक इंटरव्यू में आसिफ शेख ने किया था खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में अपनी आप बीती सुनाई थी की किस प्रकार बुरे वक्त में सलमान खान उनकी मदद करने के लिए सामने आये. आसिफ ने यह भी बताया था कि कैसे सलमान खान ने उन्हें कई प्रोजेक्ट में काम दिलवाकर उनकी काफी सहायता की। सलमान खान वाकई में उसके सबसे खास और बेहतर दोस्त है।

यह भी पढ़े: दुल्हन की सहली को देख कर स्टेज पर खड़ा दूल्हा मचल उठा, और दुल्हन की जगह सहली के गले में डाली माला वीडियो हो रहा वायरल

‘भाभी जी घर पर हैं’ शो से मिली आसिफ शेख को लोकप्रियता

टीवी सीरियल के सबसे मजेदार और कॉमेडी से भरपूर ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो अपने बेहतरीन अभिनय से आसिफ शेख को काफी काफी लोकप्रियता मिली है। उन्होंने अपने अभिनय से इस शो को पॉपुलर बनाने में काफी सहयोग किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group