Rewa Weather : मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, रीवा सहित इन जिलों हो सकती है अगले दो दिन में फिर बारिश
Rewa Weather : रीवा। बेमौसम बारिश से जिले के किसानों को अभी राहत नहीं मिलने वाली हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में फिर से रीवा सहित कई जिलों में बारिश होने की आशंका जाहिर की है।
Rewa Weather : बेमौसम बारिश व ओलाबारी किसानों पर कहर बन टूट रही है। खेतों में चने व मसूर की फसल पूरी तरह से पक चुकी हैं। कई किसानों फसलों की कटाई भी करा चुके हैं। लिहाजा बेमौसम हो रही बारिश से खेतों में कटी फसल बारिश से भींग जाने के कारण सड़न ले चुकी हैं। इस बीच मौसम विभाग ने फिर से बारिश की आशंका व्यक्त की है। यदि फिर से बारिश होती है तो निश्चित ही मसूर व चने की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ईस्ट और वेस्ट राजस्थान के उपरी क्षेत्र में सिस्टम सक्रिय है। द्रोणिका लाइन बंगाल होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के असर के कारण प्रदेश के कई जिलों में आगामी दो दिनों पुनः झमाझम बारिश हो सकती है।
इन जिलो में हो सकती है बारिश
Rewa Weather : मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी मध्यप्रदेश जिसमें रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल व सागर संभाग के कई जिलो में आज और कल के बीच बारिश हो सकती है। क्योंकि सिस्टम सक्रिय है। जिस वजह से अभी ओलावृष्टि और बारिश से किसानों को राहत नहीं मिलने वाली है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 24 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
रीवा संभाग में कहां कितनी हुई बारिश
Rewa Weather : मीडिया रिपोर्ट की माने तो रीवा जिले में 20.2 मिमी बारिश हुई है। जबकि सीधी जिले में 17.6 मिमी बारिश हुई है। बताते चले कि बेमौसम हुई बारिश से फसलों की नुकसानी का सर्वे कराने सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की बैठक ली है। जिसमें 6 से 8 मार्च के दरम्यान हुई बारिश से फसलों की नुकसानी का सर्वे कार्य कराया जा चुका है। तो वहीं 16 से 19 मार्च के दरम्यान हुई बारिश से नुकसानी का सर्वे कार्य जल्द कराने के निर्देश सीएम ने अधिकारियों को दिए हैं।

फसल नुकसानी का सर्वे कर प्रशासन जल्द दें किसानों को मुआवजा : बन्ना
पूर्व विधायक मऊगंज सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने आज मऊगंज हनुमना सहित पूरे जिले में अतिवृष्टि ओला से नष्ट हुई किसानो की फसलों को देखा। पूर्व विधायक ने इस दरम्यान मांग की कि शासन- प्रशासन द्वारा किसानों की फसलों की नुकसानी का जल्द सर्वे कर मुआवजा राहत वितरित करें।
Also Read- Best necklace design : नई नवेली दुल्हनों के लिए बेस्ट है गले की हार का यह डिजाइन