Rewa News : विप्र सेवा संघ रीवा ने किया रक्तदान, 50 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

Rewa News : विप्र सेवा संघ रीवा ने किया रक्तदान, 50 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

Rewa News : रीवा। विप्र सेवा संघ के सदस्यों द्वारा आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सिरमौर चौराहा स्थित राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित किया गया था। जिसमें विप्र सेवा संघ के एक बड़ी संख्या में पदाधिकारी शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया।

विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि रक्तदान शिविर में जिला प्रशासन और सामाजिक संस्था द्वारा 438 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जिसमें 111 महिलाएं तथा 327 पुरुषों ने रक्तदान किया। इसमें विप्र सेवा संघ के द्वारा 30 यूनिट और सहयोगी के द्वारा 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। राजीव शुक्ला बताते है कि गत जून महीने में जिला अस्पताल में विप्र सेवा संघ के पदाधिकारियों ने सर्वाधिक रक्तदान किया था।

Rewa News : विप्र सेवा संघ रीवा ने किया रक्तदान, 50 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

राजीव शुक्ला कहते है कि सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी को जीवन दान देता हैं। लिहाजा रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य दान नहीं हैं। राजीव शुक्ला कहते है कि मुझे खुशी है कि मेरे द्वारा दिया गया रक्त किसी का जीवन सुरक्षित हो पाएगा।

इन्होंने किया रक्तदान

राजीव शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित पाठक, अन्नपूर्णा मिश्रा,राकेश तिवारी, रजनीश तिवारी, अविनाश उर्मलिया, अलका मिश्रा, रवि शुक्ला, मोहित दुबे, सत्रन्सु मिश्रा, अभिषेक मिश्रा,अंकित बघेल, जया पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला, अमित त्रिपाठी,विवेक द्विवेदी, विवेक, संजय तिवारी प्रभात, पुनीत, शैलेंद्र, नरेंद्र आयुष,सौरभ बघेल, बरुनेन्द्रा बघेल, प्रशांत बघेल सहित अन्य लोग शामिल है।

Also Read- Mukesh Ambani की पत्नी नीता अंबानी सप्ताह में एक दिन बच्चों को खर्च के लिए देती थी महज इतने रूपए

Also Read- Neha Dhupia का इन सितारों से रहा अफेयर, आखिरी में अंगद बेदी संग शादी रचा सबको कर दिया था हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *