Rewa News : शासन की स्कीम से लोन लेकर शुरू किया मसाला उद्योग व्यवसाय, प्रतिमाह कमा रहे 2 लाख का मुनाफा
Rewa News : पैसों की तंगी की वजह से कई बार व्यक्ति चाहकर भी अपना व्यवसाय नहीं शुरू कर पाता है। लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं। क्योंकि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से लोन लेकर स्वयं के बिजनेस का सपना पूरा किया जा सकता है।
Rewa News : रीवा। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आरंभ की गई मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना युवाओं के लिये वरदान साबित हो रही है। जिले के कटरा निवासी अभिनव गुप्ता का जीवन योजना का लाभ लेकर खुशहाल हो गया है। उनको आत्मनिर्भर बनाने में इस योजना का महत्वपूर्ण स्थान है।
Rewa News : अभिनव गुप्ता पहले लोक सेवा केन्द्र में 15 हजार रूपये मासिक वेतन पर काम करते थे। उनमें हुनर तो था पर पैसे नहीं थे। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आरंभ की गई मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना उनके लिये वरदान वन कर आयी और उन्होंने उद्योग विभाग से संपर्क कर अपना व्यवसाय शुरू करने का मन बनाया। यूनियन बैंक द्वारा अभिनव गुप्ता को 52 लाख रूपये स्वीकृत किये गये जिससे उन्होंने मसाला उद्योग का काम प्रारंभ किया।
Rewa News : अभिनव बताते है कि अब मेरे व्यवसाय में प्रतिमाह 10 लाख रूपये तक की बिक्री हो रही है जिसमें मुझे 2 लाख रूपये तक का मुनाफा प्रतिमाह हो जाता है। मुझे 14 लाख 50 हजार रूपये का अनुदान भी मिला है। इसके साथ 15 व्यक्तियों को आजीविका भी मेरे उद्योग से चल रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अभिनव गुप्ता ह्दय से धन्यवाद देते हुए कहते हैं उनके जीवन को खुशहाल बनाने में इनके द्वारा प्रारंभ की गई योजना का हाथ है।