Rewa News : रीवा बैकुण्ठपुर मार्ग में बीती रात सलैया मोड़ के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
खबरों की माने तो रीवा से बैकुण्ठपुर की ओर जा रही एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जर्बदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया है। खबरों की माने तो अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप सवार मौके से बैकुण्ठपुर की भाग गया। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल 100 की मदद से इलाज के लिए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
खबरों की माने तो इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। खबर लिखे जाने तक बाइक सवार युवक कहां के रहने वाले थे। इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई हैं। वह पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दुर्घटनाकारित वाहन का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
बताते चले कि रीवा बैकुण्ठपुर मार्ग में इटौर बायपास के पास तकरीबन एक माह पहले इस भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें कई बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए थे। तो वहीं एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह दुर्घटना एक्सयूव्ही वाहन की टक्कर की वजह से हुई थी।