Rewa News: A grand circuit house to be built in Rewa at a cost of Rs 4 crore 56 lakh, will get these facilities
Rewa News : रीवा में सर्वसुविधायुक्त सर्किट हाउस तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। 4 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत इसे तैयार किया जाएगा।
रिपोर्ट की माने तो दो मंजिला इस भवन में 6 सुईट के अलावा मीटिंग हाल सहित कई अन्य सुविधाएं मौजूद होगी। इस सर्किट हाउस के बन जाने से मंत्री मिनिस्टर सहित अन्य बड़े प्रशासनिक अधिकारी न सिर्फ यहां आराम फरमा सकेंगे बल्कि जरूरी बैठक भी ले सकेंगे।
बता दें कि पूर्व मंत्री व वर्तमान रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने राज्य सरकार को राजनिवास परिसर को हाईटेक बनाने का प्रपोजल भेजा था। जिसको सरकार ने मंजूरी दे दी है। नवीन सर्किट हाउस को पुनर्घत्वीकरण योजना के तहत 4 करोड़ 56 लाख की लागत से अत्याधुनिक सर्वसुविधा युक्त दो मंजिला तैयार किया जाएगा।
ये होगी सुविधाएं
नवीन सर्किट हाउस भवन में 6 सुईट विश्राम के लिए। एक मीटिंग हाल एवं सर्वेंट क्वार्टर तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो मंजूरी मिलने के बाद इस सर्किट हाउस पर जल्द काम शुरू होगा।