Rewa News : विप्र सेवा संघ द्वारा टीकाकरण महाअभियान के तहत बीते दिनों रतहरा स्थित जेएनसिटी कालेज में एक शिविर आयोजित किया। जहां 70 लोगों का टीकाकरण कराया गया।
Rewa News : विप्र सेवा संघ रीवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि समाज द्वारा लगातार टीकाकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है। पिछले महीने शहर के दो स्थानों पर टीकाकरण शिविर आयोजित करके 340 लोगों को कोरोना की प्रिकॉशन डोज फर्स्ट एवं सेकण्ड लगवाई गई थी। जिसे आगे बढ़ाते हुए बीते दिनों रतहरा स्थित जेएनसिटी कॉलेज में टीकाकारण का शिविर आयोजित किया गया। जहां 12 साल से लेकर 60 साल तक के लोग शिविर में पहुंचे और उन्हें कोरोना का टीका का लगाया गया।
Rewa News : विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला कहते है कि टीकाकरण शिविर का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। शहर के कई ऐसे नागरिक हैं जो अभी इस टीके से वंचित हैं। जिन्हें जागरूक किया जा रहा है और टीका लगवाया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला, चेयरमेन डॉक्टर एसएस तिवारी, किरण दुबे नर्स., आनंद मिश्राए नीरज दुबे, प्रिन्सिपल मिहिर पाण्डेय, अनुभव पाण्डेय, नीरज सिंह,नीरज दिवेदी, वीना मिश्रा, पूनम त्रिपाठी, संतोष कुशवाहा, पंकज दिवेदी आदि शामिल रहे।
Also Read- Sidhi Today News : गाय को बूचड़खाने ले जाने के संदेह में ग्रामीणों ने 6 से 7 लोगों की जमकर पिटाई
Also Read- Rewa News : खाद बीज की चार दुकानों का लाईसेंस निरस्त, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई