Singrauli News : रीवा लोकायुक्त पुलिस इन दिनों एक्शन मूड़ में हैं। तभी को एक के बाद एक रिश्वतखोरों की क्लास लगा रही हैं। बीते दिनों रीवा लोकायुक्त एसपी के नेतृत्व में एक नायब तहसीलदार को रिश्वत मामले में ट्रेप किया गया तो वहीं आज एक रेंजर लोकायुक्त पुलिस के हत्थे 20 हजार की घूस लेते चढ़ा है।
मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि सिगरौली जिले के चितरंगी क्षेत्र अंतर्गत सिहावल में पदस्थ रेंजर गोपाल उइके को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है। रेंजर के खिलाफ तीरथ प्रसाद गुर्जर ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी।

फरियादी तरीथ प्रसाद गुर्जर ने मीडिया को बताया कि वह कुलकबार निवासी है। बीते दिनों रेंजर द्वारा उनकी जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया था। उक्त जेसीबी मशीन को छोड़ने के एवज में रेंजर द्वारा 40 हजार रूपए की मांग की गई। फरियादी बताते हैं कि रेंजर को वह 20 हजार रूपए पहले ही दे चुका है। जिसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के पास की। फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने पूरे मामले की जांच कराई। जांच में पीड़ित की शिकायत सही पाई गई। जिस पर आज रेंजर के शासकीय आवास में 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप किया। इस ट्रेपिंग कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस की 15 सदस्यीय टीम शामिल रही। यह कार्रवाई निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में की गई।
Also Read- मां की तबियत खराब होने का हवाला देकर शादी के चौथे दिन भागी दुल्हन- MP News