Singrauli जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में स्थित भू अर्जन शाखा में पदस्थ लिपिक रविंद्र 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। बता दें कि सिंगरौली जिले में कई पावर प्लांट और कोल ब्लॉक स्थापित हो रहें हैं। जिसको लेकर भू अर्जन की प्रक्रिया चल रही हैं।
Singrauli जिले के ग्राम बिलवार तहसील सरई रहने वाले हरीलाल शाह ने रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ से शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जमीन कोल ब्लॉक के लिए एपीडीएमसी कंपनी के द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा। जिसको लेकर भू अर्जन शाखा में उसकी फाइल लंबित है। जिससे मुआवजा अभी तक नहीं प्राप्त हो रहा है। जानकारी लेने पर मुआवजा की फाइल निराकरण कराने के एवज में भू अर्जन कार्यालय में पदस्थ लिपिक रविंद्र 1लाख रूपए की मांग कर रहा है।
शिकायत का सत्यापन कराने के बाद एसपी लोकायुक्त ने डीएसपी लोकायुक्त राजेश पाठक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम भेजकर आज 20 हजार रूपए की पहली किस्त लेते हुए बाबू को रंगे हाथों ट्रैप कर लिया। आरोपी बाबू को हिरासत में लेते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई वैढन रेस्ट हाउस में जारी है।
Also Read- जब Amitabh Bachchan को लेकर आधी रात घबरा उठी थी स्मिता पाटिल, फोन करके पूछा तुम क्या ठीक हो..
Also Read- LIC Dhan Rekha Policy : LIC की यह पॉलिसी कराएगी तगड़ा मुनाफा, महिलाओं को मिलता है शानदार ऑफर