Rewa Kuldeep Sen : रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच खेला गया है। इस मैच को भले ही भारतीय टीम हार गई हो। लेकिन कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। भारतीय टीम द्वारा कुछ नए खिलाड़ियों इस मैच में मौका दिया गया। जिसमें रीवा के कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) भी शामिल है। कुलदीप सेन ने इस मैच के जरिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। जिसमें उन्होंने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ओवर में बांग्लादेश के 2 विकेट उड़ा दिए।
5 ओवर में 37 रन दें चटकाएं 2 विकेट
कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में कुल 5 ओवर बालिंग की। जिसमें उन्होंने 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए। कुलदीप सेन ने 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के अफीफ हुसैन को मोहम्मत सिराज के हाथों कैच करवा। तो वहीं 5वीं गेंद पर इबादत हुसैन को कुलदीप आउट किया। इबादत अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
खुशी से झूमे कुलदीप के परिजन व प्रशंसक
कुलदीप सिंह (Kuldeep Sen) रीवा शहर के मूलतः हरिहरपुर गांव के रहने वाले हैं। पहले अंर्तराष्ट्रीय मैच में कुलदीप के शानदार परफार्मेंस को देखकर उनके परिजन व प्रशंसक खुशी से झूम उठे। जिनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बात करें कुलदीप के फैमिली बैकग्राउण्ड की तो उनके पिता रीवा शहर के सिरमौर चौराहा में हेयर कटिंग की दुकान चलाते हैं। जबकि उनकी मां हाउस वाइफ है। कुलदीप कुल 5 भाई-बहन है। दोनों बहने कुलदीप (Kuldeep Sen) से बड़ी है। जिसकी शादी हो चुकी हैं। जबकि कुलदीप के दो छोटे भाई राजदीप सेन व जगदीप सेन अभी स्टडी कर रहे हैं।
Also Read- Sariya today price : की कीमत में आई भारी कमी, तुरंत शुरू कर दें सपनों का आशियाना तैयार करने का काम!