Rewa : रीवा। जिले के एक किसान की आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना से दिन बदल गए हैं। किसान आज महीने के 40 से 45 हजार रूपए की कमाई कर रहा है।
राजमणि बने लखपती
रायपुर कर्चुलियान के ग्राम मुड़ीया के राजमणि साकेत खेती बाड़ी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे। कम जमीन होने के कारण अधिक फसल का उत्पादन नहीं हो पाता था। गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहे थे। इसी बीच पशुपालन अधिकारी ने आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना की जानकारी दी और डेयरी उद्योग प्रारंभ करने का सुझाव दिया। उनके सुझाव पर 5 मुर्रा भैंस के लिये बैंक से ऋण प्राप्त किया कुल ऋण 4.25 हजार रूपये में पशुपालन विभाग ने एक 40 हजार 250 रूपये अनुदान प्रदान किया। प्राप्त ऋण राशि से डेयरी उद्योग प्रारंभ किया। दुग्ध उत्पादन का व्यवसाय चल निकला।
डेयरी से उत्पादित दूध गांव में ही 50 रूपये लीटर के मान से गांव में ही बिक जाता है। दुग्ध बेचने से हर माह मुझे 40 हजार रूपये की आय हो जाती है। दुग्ध उत्पादन से मेरा जीवन बदल गया। अब मैं अपने बच्चों को स्कूल भेजता हूं। दूध की कमाई से मैंने अभी एक नई बाईक खरीदी है। राजमणि ने कहा कि धन्य हो आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना का जिसकी सहायता से मेरे घर में संपन्नता आ गई।
Also Read – Leo horoscope today : आज का राशिफल, 12 जनवरी 2023, जानिए कैसा रहेगा आज सिंह राशिवालों का दिन