बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं। क्योंकि बिजली चोरी पकड़ने विभाग द्वारा 12 टीमें गठित की गई है। जो शहर में घूमकर बिजली की चेकिंग करेंगी और चोरी करने वालों पर कार्रवाई करेगी।
खबरों की माने तो मप्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी रोकने के लिए शहर में 12 टीमें गठित की हैं। यह टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी और बिजली चोरी की जांच करेगी। गत दिनों टीम द्वारा शहर के ढेकहा, ट्रांसपोर्ट नगर, करहिया आदि क्षेत्रों में सहायक अभियंता एमएम पाण्डेय के नेतृत्व में भ्रमण की। जहां 22 विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज किए।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एमएम पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि बिजली चोरी रोकने टीम द्वारा आगे भी भ्रमण किया जाएगा। क्योंकि पिछले काफी दिनों से विभाग को बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर विभाग द्वारा बिजली चोरी पर शिकंजा कसने टीम गठित की। जो लगातार शहर में भ्रमण करके बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई कर रही है।
Also Read- Rewa : गौसंवर्धन योजना ने राजमणि की बदल दिए दिन, अब कर रहे महीने की मोटी कमाई