Rewa : रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने एक नोटिस जारी करके 10 अधिकारियों की दो-दो वार्षिक वेतनवृद्धियां रोकने के निर्देश दिए हैं। इन अधिकारियों पर यह कार्रवाई सीएम हेल्प लाइन के लंबित प्रकरणों में 40 प्रतिशत से कम निराकरण करने तथा पिछले 6 माह से लगातार कम प्रकरण निराकृत करने पर वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी किया गया है। उक्त नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के तहत दिया गया है।
नोटिस में उल्लेख है किया गया है कि सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों में निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण जिले की रैकिंग में गिरावट आई है। सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों में अप्रत्याशित वृद्धि विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही का प्रतीक है। लिहाजा तीन दिवस के भीतर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की जावेगी।
इन्हें मिला नोटिस
कलेक्टर द्वारा जिन अधिकारियों को नोटिस जारी की गई है उसमें शैलेन्द्र दुबे अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय रीवा डीएस परिहार, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग चन्द्रमणि सोनी, तहसीलदार जवा अंशुल कड़ौरिया, सहायक प्रबंधक सड़क विकास निगम तथा एसडी कोल, बीएमओ रीवा को नोटिस दिया गया है।
इसके अलावा अरूण कुमार तिवारी सहायक यंत्री, पीएचई संजय गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता कटरा प्रकाश गौतम, कनिष्ठ अभियंता गोविंदगढ़, बाबूलाल साकेत, सहायक कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह, विश्वविद्यालय तथा प्रदीप दुबे मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान को नोटिस भेजा गया है।