Rewa : स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस हर साल 12 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन को युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। स्वामी जी के जन्मदिवस के मौके पर एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
रीवा। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा दिवस पर रीवा जिले में विभिन्न कालेज तथा जिला रेडक्रास समिति संयुक्त रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगी। इस संबंध में गतदिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि गंभीर रोगियों के उपचार तथा जटिल ऑपरेशन के लिए खून की प्रतिदिन आवश्यकता होती है। जिले में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों का रूझान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
जिले के सभी कॉलेजों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करें। युवा दिवस में जिले के सभी नगरीय निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी 11 तथा 12 जनवरी को नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात कर विशेष साफ-सफाई करायें। इस कार्य में स्वयंसेवी संगठनों तथा आमजनता का भी सहयोग लिया जा सकता है।
बैठक में जिला रेडक्रास समिति के सचिव डॉ. विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि युवा दिवस में रक्तदान के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन किया जा रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज , कन्या महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कालेज, माडल साइंस कालेज तथा शहर के अन्य कालेजों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। रेडक्रास द्वारा कालेजों में प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण का भी कार्यक्रम बनाया गया है। प्राचार्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम चलाया जायेगा। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, रेडक्रास समिति के डॉ. एके खान तथा विभिन्न कालेजों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
Also Read- Rewa : नईगढ़ी जनपद सीईओ को लोकायुक्त पुलिस ने 13 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रेप