Rewa : रीवा। शहर में आज सुबह 11 बजे से एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में देश की नामी कंपनियां पेटीएम, फ्लिपकार्ट सहित अन्य कंपनियां शामिल होंगी। इस रोजगार मेले में युवा सुबह 11 बजे अपने समस्त दस्तावेजों के साथ लेकर शामिल हो सकते हैं।
मध्यप्रदेश रोजगार दिवस कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में 19 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में पेटीएम सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस तथा फ्लिपकार्ट कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां प्रातरू 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को बारहवीं या उससे अधिक की कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। उन्होंने बताया कि कंपनी में चयन के उपरांत अभ्यर्थी को 11 हजार से 13 हजार रूपये तक वेतन एवं परिलब्धियां कंपनी के नियमानुसार देय होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ लेकर आये।
Also Read- Guruwar Upay 2023 : गुरूवार के दिन कर लें यह उपाय, धन, वैभव मान-सम्मान में शुरू हो जाएगी बढ़ोत्तरी