Rewa : खनिज माफियाओं की अब खैर नहीं। क्योंकि कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प इन दिनों खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए निर्देश के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी गत दिनों त्योंथर टमस नदी पर खनिज माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई।
रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में जिले में खनिज माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज त्योंथर के टमस नदी में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में लिफ्टर मशीन को गहरे पानी में डूबोकर नष्ट किया गया। खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि लगभग 20 ट्राली सिल्ट रेत को मिट्टी में मिलाकर नष्ट करने की कार्यवाही भी मौके पर ही की गयी।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त कार्यवाही में टमस नदी के किनारे गंगतीरा, लावरपुरवा, झोटिया, टोक, बरूआ तथा अमिलकोनी सहित कई घाटों का निरीक्षण कर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से घरेलू कार्य के लिए संग्रहीत रेत को मिट्टी में मिलाकर नदी मे बहाया गया।
होमगार्ड की स्टीमर से नदी में गस्त के दौरान छिपाकर रखी गयी लिफ्टर मशीन की जानकारी मिली जिसे नदी के गहरे पानी में डूबाकर नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी समरजीत सिंह, खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, खनिज निरीक्षक वीर सिंह तथा होमगार्ड प्रभारी घनश्याम पाण्डेय सहित पुलिस व खनिज के दल के सदस्य उपस्थित रहे।
Also Read- Rewa : नईगढ़ी जनपद सीईओ को लोकायुक्त पुलिस ने 13 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रेप