Friday, September 22, 2023
HomeTeach & GadgetRedmi 12 लड़कियों को खूब भा रहा ये 8GB रैम, 50MP कैमरा,...

Redmi 12 लड़कियों को खूब भा रहा ये 8GB रैम, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Redmi का ये सॉलिड स्मार्टफोन, कीमत मात्र इतनी?

Redmi 12 लड़कियों को खूब भा रहा ये 8GB रैम, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Redmi का ये सॉलिड स्मार्टफोन, कीमत मात्र इतनी? बात की जाए इस सॉलिड स्मार्टफोन की तो यह बेहद ही सॉलिड फीचर्स के साथ आया है और लोगो को अपने सुपर लुक्स से खूब लुभा रहा है जैसा की आप जानते है की रेडमी के फ़ोन ऑलरेडी मार्केट में इतने ज्यादा लोगो पसंद आते है की नाम से ये मोबाइल चलते है क्युकी रेडमी ने अपने ग्राहकों के दिल में एक अलग सी जगह बना ली है जी वजह से लोग बिना कुछ ज्यादा सोचे ये रेडमी का स्मार्ट फ़ोन ले लेते है।

Redmi 12 लड़कियों को खूब भा रहा ये 8GB रैम, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Redmi का ये सॉलिड स्मार्टफोन, कीमत मात्र इतनी?

काफी समय तक चर्चा में रहने के बाद Xiaomi ने आखिरकार अपने Redmi 12 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस को थाईलैंड में लॉन्च किया गया है. ये एक बजट रेंज का फोन है, जिसमें 50MP कैमरा और अच्छा प्रोसेसर दिया गया है. आइए जानते हैं इस फोन के बाकी के फीचर्स.

यह भी पढ़े : – Desi Jugaad : बिजली बार-बार कटने से परेशान गांव के लाल ने बाइक का जुगाड़ कर निकाल लिया ट्यूबवेल से पानी, देखे ये अनोखा जुगाड़

Redmi 12 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Redmi 12 में एक बड़ा डिस्‍प्‍ले मिलता है, जोकि 6.79 इंच का है। फोन के टॉप सेंटर में पंच होल कटआउट दिया गया है, जिसमें सेल्‍फी कैमरा फ‍िट है। डिस्‍प्‍ले में फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट है। फ‍िंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है।  

Redmi 12 कैमरा फीचर्स

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है। साथ में 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड लेंस और 2 एमपी का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्‍फी कैमरा 8 एमपी का है।

Redmi 12 प्रोसेसर और स्टोरेज

कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर लगाया है, जिसमें 8GB रैम तक रैम का सपोर्ट दिया गया है। इंटरनल स्‍टोरेज 256GB तक है। 

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : रिक्शा चालक कैलाश तिवारी ई-रिक्शा की बैटरी का लगाया ऐसा देसी जुगाड़ की बैटरी का चार्ज उतरने का नाम ही नहीं लेता और कमाई हुई डबल

Redmi 12 बैटरी

5 हजार एमएएच बैटरी से लैस इस फोन में 18वॉट की चार्जिंग दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें, तो फोन में 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5mm का जैक दिया गया है। रेडमी का नया स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है, पर 5G नहीं है। 

Redmi 12 की कीमत 

Redmi 12 को कई रैम और स्‍टोरेज ऑप्‍शंस में लाया गया है। हालांकि सिर्फ 8GB + 128GB वेरिएंट के दाम सामने आए हैं, जोकि 5,299 थाई भात (लगभग 12,531 रुपये) हैं। Redmi 12 के 4GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत का अभी पता नहीं है। इस फोन को थाईलैंड में मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू और पोलर सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group