Redmi 11 Prime 5G लांच, 50 MP कैमरा व 5000 MAH बैटरी से है लैस फोन की जाने कीमत

Redmi 11 Prime 5G लांच, 50 MP कैमरा व 5000 MAH बैटरी से है लैस फोन की जोन कीमत

Redmi 11 Prime 5G launch, the zone price of the phone equipped with 50 MP camera and 5000 mAh battery

Redmi ने आज Redmi 11 Prime 5G फोन लांच कर दिया है। फोन शानदार फीचर्स से लैस है। फोन में 5000 MAH की बैटरी व 50 MP Ai कैमरा दिया गया है।

Redmi 5G की दुनिया में आज एक और स्मार्टफोन पेश किया है। यह Redmi 11 Prime 5G फोन जर्बदस्त फीचर्स से लैस है। कम बजट वाले फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। शानदार बैटरी, फोटोग्राफी के लिए किफायती मेगापिक्सल वाला कैमरा और भी बहुत कुछ। तो चलिए जानते है रेडमी के 5जी फोन के फीचर्स व कीमत के बारे में।

Redmi 11 Prime 5G लांच, 50 MP कैमरा व 5000 MAH बैटरी से है लैस फोन की जोन कीमत

Redmi 11 Prime 5G फोन में Mediatek Dimensity 700 दिया गया है। जो देशभर में 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। रेडमी के इस फोन की कीमत 13,999 रूपए से शुरू होती है। यह कीमत 4जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की है। तो वहीं 6जीबी रैम एवं 126 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,999 रूपए रखी गई है।

तीन वेरिएंट में हुआ लांच

Redmi 11 Prime 5G का यह फोन तीन कलर वेरिएंट में लांच किया गया है। जिसमें थंडर ब्लैक, क्रोम सिल्वर एवं मीडो ग्रीन शामिल है। यह फोन 9 सितम्बर को सेल के लिए उपलब्ध होगा। रिपोर्ट की माने तो आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से फोन खरीदी करने पर 1000 रूपए इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

Redmi 11 Prime 5G फीचर्स

Redmi 11 Prime 5G फोन के फीचर्स की ओर ध्यान दिया जाए तो इसमें 6.58-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90 Hz रिफ्रेश रेट है। जो वाइडवाइन L1 सपोर्ट के साथ आता है, जिसका मतलब है कि ये नेटफ्लिक्स, यूट्यूब आदि पर Full HD सपोर्ट करता है।
फोन फोन के रियर में 50MP का मुख्य कैमरा और इसके साथ एक डेप्थ सेंसर है। स्मार्टफोन Night mode को भी सपोर्ट करता है। selfie कैमरा 8MP का है।

फोन में पावर के लिए Redmi 11 Prime 5G बॉक्स में 5000 MAH की बैटरी और 22.5W चार्जर के साथ आता है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी है जो हाई-रेस सर्टिफाइड है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है।

Also Read- Realme 9i 5G भारत में 24 अगस्त से Flipkart और Realme ऑनलाइन स्टोर पर Sale के लिए होगा उपलब्ध

Also Read- Samsung Galaxy Z Fold 3 बनाम Samsung Galaxy Z Fold 4 जाने कलर्स वेरिएंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *