Sunday, June 4, 2023
HomeSportsRCB VS KKR: मियाँ की मैजिक यॉर्कर के सामने क्लीन बोल्ड हुए...

RCB VS KKR: मियाँ की मैजिक यॉर्कर के सामने क्लीन बोल्ड हुए आंद्रे रसल, देखे वीडियो

IPL 2023: आईपीएल 2023 के धांसू मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। हाई स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 200 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलोर की टीम 8 विकेट पर 179 रन तक ही पहुंच सकी। मैच में 3 विकेट लेने के लिए वरुण चक्रवर्ती को भले ही मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन मोहम्मद सिराज के एक गेंद की चर्चा खूब हो रही है

कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत से अधिक चर्चा मोहम्मद सिराज के यॉर्कर की हो रही है। सिराज ने गजब की यॉर्कर से केकेआर के सिक्सर किंग आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। सिराज की इस गेंद ने पुरे ग्राउंड में हर्षो उल्लाश का माहौल बना दिया पुरे दर्शक तो इस गेंद के बाद झूमने लगे थे

क्लीन बोल्ड होने के बाद देखते ही रह गए आंद्रे रसल

आपको बता दे दरअसल, ये घटना 18.6 ओवर की है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने आंद्रे रसल को गेंद फेंकी, जिसपर बल्लेबाज बड़ा हिट लगाना चाहता था लेकिन गेंद बल्ले पर आई नहीं और सीधा स्टंप पर जा लगी। गेंद स्टंप पर जैसे ही लगी, गिल्ली10 मीटर दूर जा गिरी। वह एक इंच सही यॉर्कर था।

रसेल पीछे हटकर बड़ा शॉट खेलने जा रहे थे लेकिन शॉट लगाने में असफल रहे। सिराज की इस यॉर्कर का उनके पास कोई तोड़ नहीं था। केकेआर उस तरह का फॉर्म नहीं चाहता जैसा आंद्रे रसल इन दिनों फॉर्म में है। लेकिन उनका खराब प्रदर्शन जारी है।आंद्रे रसेल इस तरह बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रसेल का रिएक्शन देखने लायक था। वह पूरी अवाक रह गए। बोल्ड होने के बाद कुछ देर तक उसी मुद्रा में बैट पकड़े झुके रहे और फिर खड़े होकर पवेलियन की ओर चल पड़े उन्होंने दो गेंदों का सामना किया। इसके साथ ही पर्पल कैप एक बार फिर सिराज के सिर पर शोभित हो गई है। सिराज के नाम 8 मैचों में 14 विकेट हैं

यह भी पढ़े:- IPL 2023: लास्ट ओवर में पांच छक्के खाने की टेंशन से यश दयाल की हुई तबियत खराब, घटा 7 से 8 किलो वजन

RCB vs KKR: मियाँ की मैजिक यॉर्कर के सामने क्लीन बोल्ड हुए आंद्रे रसल, देखे वीडियो

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल चाल

मैच की बात करें तो जेसन रॉय (29 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 56) की हाफ सेंचुरी और कप्तान नीतीश राणा (21 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के) की धुआंधार पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तूफानी अंदाज में आगाज किया, लेकिन उसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। कोहली ने 37 गेंदों में 6 चौके के दम पर 54 रन ठोके, तो महिलाप लोमरोर ने 18 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। इनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके, कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती मैच के हीरो रहे जिन्होंने अपने चार ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए

यह भी पढ़े:- IPL 2023: देखें कौन है RCB का यह यार्कर किंग जिसने अपने डेब्यू मैच में ही तोड़ दिया 10 साल पुराना रिकॉर्ड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group