रवीना टण्डन (Ravenna Tandon) 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस हैं। इस दरम्यान रवीना ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। 90 के दशक में रवीना प्रति दीवानगी लोगों की देखते ही बनती थी।
रवीना टण्डन (Ravenna Tandon) बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। 90 के दशक में रवीना बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक तरफा राज करती हैं। इस दरम्यान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी। रवीना की जोड़ी कई सितारों संग खूब जमी। लम्बी कद काठी की बला की खूबसूरत अभिनेत्री रवीना आज भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन खूबसूरती के मामले में आज भी वह बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस को मात देती हैं।


बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस आलिया व जान्वही कपूर रवीना की खूबसूरती की आगे आज भी फीकी नजर आती हैं। रवीना टण्डन ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्ताग्राम एकाउण्ट से साझा की हैं। जिसमें वह लाइट बैंक ड्रेस में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। रवीना ने इस दरम्यान एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। सभी तस्वीरों में रवीना का ग्लैमरस अवतार देखकर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में रही रवीना
रवीना टण्डन (Ravenna Tandon) हाल ही में केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म में नजर आई। इस फिल्म को लेकर रवीना खूब सुर्खियों में रही। फिल्म में रवीना के अभिनय को देख दर्शकों ने खूब सीटिंया बजाई। जिसका एक वीडियो रवीन ने खुद अपने इंस्ताग्राम एकाउंट से शेयर किया था।
Also Read- सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब प्रत्येक परिवार को मिलेगा फ्री में 3 गैस सिलेण्डर
फिल्मों के अलावा रवीना (Ravenna Tandon) अपनी निजी जीवन को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में रवीना राशा थडानी के साथ स्पॉट की गई थी। रवीना की बेटी राशा भी मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं। इस दरम्यान रवीना ने बेटी राशा के साथ कई शानदार पोज दिए थे। रवीना का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
बताते चले कि बीते दिनों रवीना टण्डन (Ravenna Tandon) खुद की तुलना सोनम कपूर से करने पर भड़क उठी थी। उन्होंने जिस पर करारा जवाब दिया था। रवीना भले ही बॉलीवुड फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन उनकी पॉपुलरटी आज भी किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं। रवीना अक्सर किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में बनी रहती हैं। फिलहाल रवीना अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सुर्खियां बटोर रही है।
Also Read- LIC की इस पॉलिसी में डेली करें 76 रूपए का निवेश, मेच्योरिटी पर मिलेगी 10 लाख से ज्यादा की रकम