रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) साउथ सिनेमा की दिग्गज अदाकारा है। उन्होंने पुष्पा फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर देशभर में अपनी पॉपुलरटी गेन की हैं। साउथ के अलावा रश्मिका गुड बाय फिल्म के जरिए बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं। यह फिल्म बीते दिनों रिलीज हुई। जिसका रश्मिका ने जोरशोर से प्रमोशन किया।
फिल्म रिलीज के बाद खबर आई कि रश्मिका (Rashmika Mandanna) विजय देवरकोंडा के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव्स गई हुई है। दोनों को अलग-अलग एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किए गए थे। लेकिन इस बीच जो खबर सामने आ रही हैं वह सबको हैरान करने वाली हैं। खबरों की माने तो रश्मिका का दिल विजय देवरकोंडा के लिए नहीं बल्कि साउथ के इस अभिनेता के लिए धड़कता है। वह इस अभिनेता के साथ 7 फेरे लेना चाहती हैं। तो कौन वह अभिनेता चलिए जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो रश्मिका (Rashmika Mandanna) का दिल जिस अभिनेता के लिए धड़कता वह विजय थलापति है। विजय शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं। रश्मिका विजय जोसेफ यानी कि थलापति विजय की खासा दीवानी हैं। वह कई मौके पर अपना क्रश विजय को बता चुकी हैं।
विजय के साथ करना चाहती है काम
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) विजय थलापति की स्टाइल से काफी प्रभावित है। विजय के अभिनय, एक्शन एवं डायलॉग स्टाइल से इतनी प्रभावित है कि वह कई मौकों पर खुलेआम विजय के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। बात करें विजय की तो वह साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं। जो अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।
बता करें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की तो वह काफी कम समय में एक पॉपुलर अभिनेत्री में शुमार हो चुकी हैं। आज वह एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ रूपए बतौर फीस चार्ज करती हैं। रश्मिका के पास आज फिल्मों की कमी नहीं हैं। साउथ के अलावा बॉलीवुड की वह कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। बात करें उनकी फिल्मों की तो वह पुष्पा 2 में नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग बीते दिनों शुरू हो चुकी हैं। तो वहीं बॉलीवुड में वह मिशन मजनू फिल्म में नजर आएगी।
Also Read- Sidharth Malhotra कियारा आडवाणी साल के आखिरी महीने में लेंगे सात फेरे, सीक्रेटली तैयारियां शुरू