Rashifal 25 May 2023: मेष, सिंह, कुंभ राशि के जातको के लिए है ये खाश जानें आज का राशिफल ज्योतिष के अनुसार 25 मई 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पूरे दिन षष्ठी तिथि रहेगी. आज शाम 05:54 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, वृद्धि योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा Rashifhal 25 May 2023: मेष, सिंह, कुंभ राशि के ज्ञातक के लिए है ये खाश जानें आज का राशिफल चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल
Rashifal 25 May 2023: मेष, सिंह, कुंभ राशि के जातको के लिए है ये खाश जानें आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. इंडस्ट्रीज बिजनेस में आपको उचित मैन पॉवर न मिलने के कारण समस्यां से झुंझना पड़ेगा. गवर्नमेंट ऑफिस में बिल क्लियर करवाने में आपकों मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी गलतियों की वजह से ही आपकी समस्यां बढ़ सकती है. लवर शादी शुदा जिंदगी में आपकी वाणी आपके रिश्तों में दरार ला सकती है. फैमिली में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद की स्थितियां बन सकती है. स्टूडेंट्स को लक्ष्यों को पाने के लिए कई बाधाओं को पार पाकर ही सफलता मिलेगी.“सफलता की कुंजी लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करना है बाधाओं पर नहीं.” स्वस्थ संबंधी समस्याओं को देखते हुए आप ट्रैवल रिलेटेड कोई प्लान हो तो उसे केंसल कर दें.
लकी कलर- ऑरेंज,नं-2
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. ट्रेंड को देखते हुए बिजनेस में कुछ परिवर्तन लाने ही होंगे जिससे आपके एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी होगी. कार्यस्थल पर आपको अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना होगा. कॉमन कोल्ड और फेवर आपकी टेंशन को बढ़ा सकता है. फैमिली में किसी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. पर्सनल ट्रेवलिंग के दौरान आप सतर्क रहें. लव और शादी शुदा जिंदगी में बदले हुए व्यवहार के कारण मनभेद और मतभेद की स्थितियां बन सकती है. स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ेगी. “दो अक्षर का होता है लक, ढाई अक्षर का होता भाग्य, तीन अक्षर का होता है नसीब, साढे तीन अक्षर का होता है किस्मत, पर ये चारो के चारो, चार अक्षर के मेहनत से छोटे होते है.”
लकी कलर- मैरून, नं-5
यह भी पढ़े : – Gold Nath Letest Design: आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी ये सोने की क्लासी लुक वाली नथ डिज़ाइन
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. वासी, सुनफा, वृद्धि, लक्ष्मी और सर्वाअमृत योग के बनने से सोशल मीडिया पर आपके प्रोडक्ट को फ्रेंड में प्रमोट करने के लिए आपके पास ऑफर आ सकता है. किसी बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए लिए आपको अलग से टीम दी जा सकती है. फैमिली में आपके बदले व्यवहार को देखकर सभी चकित होंगे. “व्यवहार घर का शुभ कलश है, और इंसानियत घर की तिजोरी, मधुर वाणी घर की दौलत है, और शांति घर की महालक्ष्मी.” लव और शादी शुदा जिंदगी में रिलेशन बेहतर बनाने के प्रयास में आप सफल होंगे. स्टूडेंट्स स्टडी में आ रही तनाव को दूर करने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में ध्यान व योग क्रियाओं को एड करें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप द्वारा किए गए प्रयासों के चलते आप सफल होंगे. स्वस्थ संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से बचे.
लकी कलर- ऑरेंज,नं-2
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि. बिजनेस मे हो रहे घाटे की भरपाई के लिए आपको गोल्ड लॉन लेना पड़़ सकता है. वर्कस्पेस पर टेंशन फ्री मांइड होकर वर्क करेंगे जिससे आपके हाथ सक्सेस लगेगी. दिन आपके पक्ष में रहेगा, सामाजिक स्तर पर पूर्व में किए गए वर्क से आपको बेटर आउटपुट प्राप्त होगा.फैमिली में सभी के साथ आपका व्यवहार बेहतर रहेगा. सेहत के मामले में टाइम आपके लिये अनुकूल रहेगा.
लव और शादी शुदा जिंदगी में रोमांस भरपूर रहेगा.स्टूडेंट्स उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करते हुए आगे बढ़ेंगे.
लकी कलर- ग्रीन,नं-9
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्य को पूरा करे. ऑनलाइन बिजनेस में बाधाओं के साथ नए रास्ते आपके हाथ लग सकते है. “आपको छोटी-छोटी बाधाओं को पार करना चाहिए, क्योंकि इंसान पहाड़ से नहीं छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है.”वासी, सुनफा, वृद्धि, लक्ष्मी और सर्वाअमृत योग के बनने से किसी एमएनसी कंपनी से आपको ज्वाइनिंग लेटर मिल सकता है. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा. फैमिली में किसी रिलेटिव के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. सोशल लेवल पर आपके कार्य आपकी प्रसिद्धि में बढ़ोतरी करेंगे. कंपीटीटिव और जनरल स्टडीज को एग्जाम में हार्ड वर्क से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे.
लकी कलर- रेड,नं-8
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेंक में होगी वृद्धि. वासी, सुनफा, वृद्धि, लक्ष्मी और सर्वाअमृत योग के बनने से स्क्रैप गोल्ड बिजनेस में आपके हाथ नए ऑडर मिलेंगे.कार्यस्थल पर आपका कॉन्फिडेंस लेवल ही आपको सबसे आगे रखेगा. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी यादे ताजा करते हुए दिन गुजारेंगे. फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके व्यवहार के चलते आपके रिलेशन बेहतर होंगे. बिजनेस रिलेटेड ट्रेवलिंग में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
लकी कलर- सिल्वर,नं-4
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि.होटल, मोटेल और रेस्टोरेंट बिजनेस में रिपयरिंग का कार्य करवाने में पैसे खर्च होंगे. वासी, सुनफा, वृद्धि, लक्ष्मी और सर्वाअमृत योग के बनने से वर्कस्पेस पर प्रमोशन और ट्रांसफर की गुड न्यूज मिल सकती है. बैक और चेस्ट पैन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ केंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है. फैमिली में हो रहे टकराव दूर होंगे. रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी.
सोशल लेवल पर विनम्रता से आप अपने कार्य करवाने में सफल होंगे. “जीवन में कुछ बनना हैं, तो विनम्र रहना सीखों, क्योंकि एक छोटे से बीज को भी जमीन के नीचे दबना पड़ता है, पेड़ बनने के लिए.” स्पोर्ट्स पर्सन फिटनेस के प्रति सजग रहेंगे.
लकी कलर- पर्पल,नं-2
यह भी पढ़े : – New Maruti WagonR गजब का देती है माइलेज सस्ती और एडवांस फीचर्स देख लोग खरीदने को हो रहे बेताब
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव करें. केमिकल और ऑयल बिजनेस में टीम के कारण ही आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे. “हर खेलने वाला व्यक्तिगत होता है, पर टीम अच्छे-अच्छों को हरा सकती है.”वर्कस्पेस पर आपका प्रमोशन विरोधियों के खेमें में हलचल खड़ी कर देगा. लव और शादी शुदा जिंदगी में सुकून भरे पल बितेंगे. फैमिली के साथ शेयर की गई प्रोब्लम का सॉल्यूशन आसानी से होगा. फ्रेंड्स के साथ शॉर्ट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स को स्टडी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सेहत के मामले दिन नॉर्मल रहेगा.
लकी कलर- मैरून, नं-5
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा. वासी, सुनफा, वृद्धि, लक्ष्मी और सर्वाअमृत योग के बनने से गॉरमेंट और रेडिमेड बिजनेस में पुराने ऑडर कम्पलिट होने से पहले ही आपके हाथ नए ऑडर लग सकते है. वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर आप में घमंड आ सकता है. “जिन्दगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है.” सोशल लेवल पर बड़े काम को लेकर बड़े लोगों से मुलाकात हो सकती है. प्रॉपर्टी रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है. लाइफ पार्टनर और बच्चों के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. सेहत को लेकर सर्तक रहें हैल्थी और पौष्टिक डाइट लें. स्टूडेंट्स के दिन की शुरूआत अच्छी रहेगी.
लकी कलर- येलो,नं-8
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन. स्पाइसेज बिजनेस में आपका माल की क्वालिटी कम होने के साथ-साथ रेट ज्यादा होने से आपके हाथ से ऑडर निकल जाएंगे. वर्कस्पेस पर किसी से डिबेट न करें ऐसा करने से आपकी ही इमेज खराब होगी. और आप अपने कार्य में पिछड़ सकते है. सोशल लेवल पर आपके कार्यों में कुछ रूकावटें आ सकती है. जिनका आपको डटकर सामना करना होगा. लव और लाइफ पार्टनर से किया गया वादा आप निभा नहीं पाएंगे. फैमिली में पेरेंट्स की सेहत को लेकर आप परेशान रह सकते है. “इंसान अगर शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले व्यवहार, भगवान से पहले माता-पिता को पहचान ले तो जिंदगी में कभी कठिनाई नहीं होगी.” जोड़ो के दर्द से आप परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए दिन कठिनाईयों भरा रहेगा.
लकी कलर- ब्राउन,नं-7
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में आऐगी तेजी. इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस की मार्केट वेल्यू बढ़ने से आपके रेवेंन्यू में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर आपके कार्य की वजह से आपके पेयमेंट में बढ़ोतरी की जा सकती है. पेरेंट्स की सेहत को लेकर अर्लट रहें.
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कम बोलना और खर्चों में कटोती करना आपके लिए बेहतर रहेगा. स्टूडेंट्स के अपने फिल्ड में किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी. लव और शादी शुदा जिंदगी के लिए समय अनुकूल रहेगा. ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना आपके और आपकी फैमिली के लिए बेहतर रहेगा.
लकी कलर- रेड,नं-1
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार. ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक बिजनेस में दूसरों की बराबरी करना आपके लिए नुकसानदाय साबित हो सकती है. वर्कप्लेस पर आपको आपकी कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है. धार्मिक कार्यक्रम की तरफ आपका झुकाव बढ़ सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मूवी एण्ड शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. सामाजिक और राजनीतिक मंच से आप अपने शब्दों का जादु बिखेरने में सफल हांगे. “शब्द से खुशी, शब्द से गम, शब्द से पीड़ा, शब्द ही मरहम” कंपीटीटिव स्टूडेंट्स के आ रही परेशानियां दूर होगी. सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें, और डाइट चार्ट बनाएं और उसे फॉलों करें.
लकी कलर- स्काई ब्लू,नं-9