रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड के सबसे चहेते और पॉपुलर जोड़ों में से एक हैं। रणवीर और दीपिका कई फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैं और उनके फैंस उनकी केमिस्ट्री के दीवाने हैं. 2018 में रणवीर और दीपिका ने इटली में बेहद खूबसूरत शादी की थी।

रणवीर का एक पुराना इंटरव्यू पिछले कुछ समय से वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर ने खुलासा किया था कि उन्होंने दीपिका (Deepika Padukone) के साथ शादी के लिए एक शर्त रखी थी। रणवीर ने दीपिका से एक वादा मांगा जिसके बाद वह उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गए। रणवीर ने दीपिका से कहा था कि आप सब कुछ बस…
रणवीर ने दीपिका से शादी की शर्त रखी थी
आपको बता दें कि यहां हम बात कर रहे हैं रणवीर के उस इंटरव्यू की जो उन्होंने फिल्मफेयर को दिया था। इस इंटरव्यू में, रणवीर ने अपनी पत्नी दीपिका (Deepika Padukone) के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की, उनकी पहली मुलाकात से शादी तक के सफर के बारे में और यह भी खुलासा किया कि उन्होंने शादी के लिए एक शर्त रखी थी।
रणवीर ने कहा था- आप सब कुछ कर सकते हैं, बस…
इंटरव्यू में रणवीर कहते हैं कि वह दीपिका (Deepika Padukone) से बहुत प्यार करते हैं और ऐसे में वो चाहते थे कि दीपिका जो चाहें, शादी में सब कुछ दीपिका के मुताबिक हो. यह उनका पहला कदम था, जो उन्होंने किया.
वह सदी के सबसे अच्छे पति बने। रणवीर ने कहा कि शादी में सब कुछ वैसा ही हुआ जैसा दीपिका (Deepika Padukone) चाहती थीं, सिवाय एक चीज के।
रणवीर ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने दीपिका (Deepika Padukone) को शादी के सारे फैसले लेने की इजाजत दी थी लेकिन एक शर्त रखी कि दीपिका शादी के म्यूजिक डिपार्टमेंट में दखल नहीं देंगी। उसने कहा था कि वह खुद गीत संगीत की कमान सम्हालेंगे और उनकी शादी में उनके मुताबिक गीत संगीत व डीजे का प्रोग्राम आयोजित होगा। रणवीर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने महीनों से अपनी शादी की प्लेलिस्ट तैयार की थी।
Also Read- पाक अभिनेत्री ने सालों बाद किया खुलासा कहा-मंगेतर ने ही शेयर किया था उनका MMS Video