Rajasthan News: राजस्थान चुनाव में देखने को मिलेगा घमासान बिग बॉस फेम गौरी नागौरी इस सीट से लड़ेगी बिग बॉस फेम और ‘राजस्थान की शकीरा’ के नाम से मशहूर डांसर गौरी नागौरी उर्फ तस्लीमा सियासत में एंट्री लेने वाली है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो जारी करके दी है. गौरी नागौरी का कहना है कि वह नागौर विधानसभा से चुनाव लड़ेगी. उनके पास सभी बड़ी पार्टियों के ऑफर आ चुके हैं और वह पार्टी को लेकर जल्द ही खुलासा करेगी.
क्या कहा गौरी नागौरी ने जाने
आपको बता दे की गौरी नागौरी ने वीडियो में कहा, “राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इस बार भी वही घिसे-पिटे लोग चुनाव लड़ने वाले हैं. यह वह लोग हैं जिन्होंने आम लोगों की सुविधा और हक की कभी बात नहीं की. अब और नहीं, क्योंकि मैं मैदान में आ रही हूं. हम सब मिलकर एक विकसित और खुशहाल नागौर बनाएंगे. मुझे विश्वास है कि आप सब मेरा साथ देंगे
यह भी पढ़े- Rajasthan News: मंत्री हेमाराम चौधरी का बड़ा दावा, की राजस्थान में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार
डांस के प्रति दीवानगी
बता दे की गौरी नागौरी नागौर जिले के मेड़ता विधानसभा की रहने वाली है और उसमें बचपन से ही डांस के प्रति दीवानगी थी. गौरी ने पहली बार अपने परिवार में शादी के प्रोग्राम में डांस किया था. इससे मां बेगम और पिता नूर मोहम्मद इतने नाराज हो गए कि उसे 12 दिन तक एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद भी वह नहीं मानी तो उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की. फिर भी गौरी ने अपनी जिद्द नहीं छोड़ी और स्कूल में डांस में प्रथम आई. इसी बीच सभी स्कूल के अध्यापकों और बच्चों ने गौरी के पिता का जमकर स्वागत किया. उसके बाद गोरी के पिता नूर मोहम्मद और मां बेगम ने गौरी के डांस करियर में सपोर्ट करना शुरू कर दिया.
वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ चुका है गौरी का डांस
आपकी जानकारी के लिए बता दे की गौरी नाचे नागौरी नांचे’ गाने पर डांस के जरिए मशहूर हुई गौरी नागौरी ने फेमस टीवी शो बिग बॉस-16 में भी भाग लिया. वह हर बार वोटिंग में सबसे टॉप रहती थी. वहीं शो के प्रोमो वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी डांस किया. 8 मई 2021 को उनके गाने ”घाघरो” ने रीजनल म्युजिक इंडस्ट्री में एक ही दिन 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ में विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब गौरी नागौरी की सियासत में एंट्री जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है.