Rajputi Chand Bala : शाही राजपूती चॉद बाला से आज हम आपको रूबरू कराएंगे। जिन्हें यदि आप ट्राई करते हैं तो यकीन मानिए आपकी खूबसूरती व लुक में चार चॉद लग जाएंगे।
Rajputi Chand Bala : शाही राजपूती चॉद बाला भारत के लगभग सभी राज्यों की महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला एक आभूषण है। जिसकी परम्परा राजपूती परिवार से शुरू हुई थी। इसलिए इसे राजपूती चॉद बाला कहा जाता है।

शाही राजपूती बाला डिजाइन
Rajputi Chand Bala : मीडिया रिपोर्ट की माने तो शाही राजपूती बलाओं की एक नहीं बल्कि अनेकों डिजाइन बाजार में मौजूद हैं। जिन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है। राजस्थान में इन आभूषणों को कुछ इन नामों से जाना जाता है। गोल्ड लीफ, बाला जोड़ी डिजाइन, राजपूती बाला डिजाइन, राजपूती कन्नो ईयर डिजाइन, जोधपुरी कन्नो डिजाइन, राजपूती चॉद बाला आदि।
मन माफिक कराया जा सकता है डिजाइन
Rajputi Chand Bala : राजपूती चॉद वाला वैसे तो बाजार में अनेकों डिजाइन की मौजूद हैं। लेकिन इन्हें आप अपने अनुसार डिजाइन भी करवा सकते हैं। यह बालाएं 5 ग्राम अथवा उससे कम ग्राम में तैयार किया जा सकता है। ऐसे में आप अपने मन मानिक डिजाइन व वजन को चूज कर सकते है। जो आपके बजट आदि पर भी निर्भर करेगा।
Also Read- New Year Rule : नए साल की पहली सुबह लें यह प्रण, यकीन मानिए बदल जाएगी लाइफ!