Rajnish Wellness Share : शेयर बाजार भले ही मंदी के दौर से गुजर रहा हो, लेकिन इस दरम्यान कई ऐसे शेयर उभरकर सामने आए हैं जिन्होंने निवेशकों को बेहद कम समय में लखपति बनाने का काम किया है। आज एक ऐसे ही शेयर के बारे में हम जानेंगे जिसकी कीमत कभी 5 रूपए के करीब थी। लेकिन आज यही शेयर 200 रूपए पर कारोबार कर रहा हैं। ऐसे में इस शेयर ने निवेशकों को लखपति बनाने का काम किया है। तो चलिए जानते हैं इस शेयर के बारे में विस्तार से।
दरअसल जिस शेयर की हम बात कर रहे हैं वह फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ शेयर है। जिसका नाम रजनीस वेलनेस (Rajnish Wellness) है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को जर्बदस्त रिटर्न दिया है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर की कीमत 5 रूपए से बढ़कर सीधे 200 रूपए पार हो गई है। इस दरम्यान शेयर की कीमतों में 3500 फीसदी की उछाल आई। बात करें इसके 52 हफ्ते के सबसे हाई लेवल प्राइज की तो 240.50 रूपए रहा है। जबकि सबसे हाई लेवल पिछले 52 हफ्तों में 6.04 रूपए रहा है।
1 लाख निवेश को बनाया 45 लाख
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रजनीश वेलनेस शेयर की कीमत 18 जून 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी कि बीएसई में 4.91 रूपए के करीब थी। जो 30 जून 2022 को बीएसई में 222.60 रूपए के बीच कारोबार कर रहा है। रजनीश वेलनेस (Rajnish Wellness) कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 3500 फीसदी का रिटर्न दिया। यदि किसी ने 18 जून 2021 के दरम्यान इस शेयर में एक लाख रूपए निवेश किए होते तो आज की स्थिति में वह 45.33 लाख रूपए का मालिक होता।
6 माह में एक लाख को बनाया 10 लाख
इसी तरह यदि शेयर के पिछले 6 माह की स्थिति पर नजर दौड़ाए तो रजनीश वेलनेस (Rajnish Wellness) कंपनी ने 950 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया हैं। यदि 6 माह पहले किसी ने इस शेयर में 1 लाख रूपए निवेश किए होते और उस निवेश को अब तक बनाए रखता तो आज 10.88 लाख रूपए का मालिक होता। बताते चले कि 6 माह पहले यानी कि 3 जनवरी 2022 को शेयर की कीमत 20.45 रूपए के करीब थी। तो वहीं आज यह शेयर बीएसई में 222.60 रूपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस कंपनी का मार्केट कैप 234 करोड़ रूपए का है। बात करें पिछले माह के रिटर्न की तो शेयर ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है।
नोट- इस आलेख में शेयर के परफार्मेंस की जानकारी दी गई है। यह किसी भी निवेश के लिए प्रोत्साहित नहीं करता हैं। किसी भी निवेश से पहले स्वयं जांच परख अवश्य करें।
Also Read- Cryptocurrency पर 1 जुलाई से प्रभावी होगा नया टैक्स, जाने पूरा नियम
Also Read- Post office की इस स्कीम में प्रतिमाह 12,500 निवेश पर पाएं 41 लाख की मैच्योरिटी, जाने डीटेल्स