Rajasthan News: मंत्री हेमाराम चौधरी का बड़ा दावा, की राजस्थान में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्र को गुरुवार को एक वर्ष पूरा हुआ. इसी के उपलक्ष्य में गहलोत सरकार में वन मंत्री हेमाराम चौधरी और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने गुरुवार को बाड़मेर शहर में पदयात्रा निकाली. दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री हेमाराम और विधायक मेवाराम जैन ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश दिया.
कार्यालय से शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
आपको बता दे की विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय से शुरू हुई यह यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर के आगे से होकर विवेकानंद सर्किल होते हुए अहिंसा सर्किल पहुंची. जहां कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा को पुष्प मालाएं पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी बड़ा बयान
कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी बड़ा बयान इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक साल पूर्व आज के दिन ही भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. इसी को लेकर बाड़मेर में भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली गई है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश को हमेशा एकजुट रखने, प्यार और मोहब्बत से रहने की कांग्रेस ने हमेशा बात कही है. इसलिए इस यात्रा का बहुत ही महत्व है और इस महत्व को समझते हुए शहर में भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली गई है. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने का भी मंत्री हेमाराम ने दावा किया है.