Rajasthan News: भरतपुर में गजब का फरमान कांग्रेस विधायक को गांव में नहीं घुसने देने का फरमान महापंचायत ने कही बात राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. लेकिन उससे पहले कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत पैदा होती जा रही है. क्योंकि कांग्रेस विधायकों के खिलाफ जनता में नाराजगी सामने आ रही है. भरतपुर जिले की नद बई विधानसभा की 23 ग्राम पंचायत ने महापंचायत का आयोजन किया. इस दौरान नदबई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना को क्षेत्र में नहीं घुसने देने का फरमान सुनाया. दरअसल, सेवर पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायत को तोड़कर उच्चैन ग्राम पंचायत में शामिल करने के लिए कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने जिला कलेक्टर और राजस्व मंत्री रामलाल जाट को पत्र लिखा है. जिसका पता लगने के बाद आज जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे के पास लुधावई मंदिर के पास क्षेत्र के लोगों ने विधायक के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया.
कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ लोगों में नाराजगी
दरसल, सवाल यह है कि एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार रिपीट करने का दावा कर रहे हैं और मिशन 156 पूरा करने का ऐलान ठोक रहे हैं. लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ लोगों में नाराजगी है और उनको क्षेत्र में नहीं घुसने देने का फरमान जारी किया जा रहा है. तो क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह दावा आगामी विधानसभा चुनाव में सफल प्रतीत होगा
यह भी पढ़े- Rajasthan News: जाने राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार गहलोत, पायलट, वसुंधरा, बेनीवाल कोन मरेगा बाजी
2018 के विधानसभा चुनाव में जिताकर जनता ने गलती की
आपको बता दे की वह के स्थानीय लोगों का कहना है कि नदबई विधायक ने भ्रष्टाचार किया है, जिससे जनता परेशान है. चाहे लोगों को सड़कों पर आना पड़े, विधायक को क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जाएगा और 2018 के विधानसभा चुनाव में जिताकर जनता ने गलती की है. जहां से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह आए थे, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें वहीं वापस भेज देगी.