Monday, May 29, 2023
HomeMadhya PradeshRailways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दे! आज से 10 दिनों तक भोपाल...

Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दे! आज से 10 दिनों तक भोपाल नहीं पहुंचेगी ये ट्रेनें, 3 मई तक मेमू निरस्त

Bhopal: Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दे! आज से 10 दिनों तक भोपाल नहीं पहुंचेगी ये ट्रेनें, 3 मई तक मेमू निरस्त मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से 10 दिनों तक नहीं पहुंचेगी ये ट्रैन बता दे की भोपाल से ग्वालियर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 अप्रैल से दो मई तक भोपाल नहीं आएगी।इस ट्रैन को बीना स्टेशन पर ही रोक लिया जायेगा ।इसी तरह आज 21-22 अप्रैल से बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को भी दो और 3 मई तक बीणा पर ही रोका जायेगा।

जोधपुर एक्सप्रेस भी 2 मई तक नहीं आएगी भोपाल

आपको जानकारी के लिए बता दे की भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14814,जोधपुर एक्सप्रेस आज से दो मई तक भोपाल नहीं पहुंचेगी, यह ट्रेन जोधपुर से कोटा के बीच चलेगी। इसके आलावा 22 अप्रैल से तीन मई तक भोपाल से बीना के बीच चलने वाली दोनों दिशा की मेमू ट्रेन को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा एक मई को अपने शुरुआती स्टेशन से चलने वाली 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस और 29 अप्रैल व एक मई को रवाना होने वाली 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलाई जाएगी।

यह भी पढ़े: MP News: भोपाल में मिली मगरमच्छ के मुँह वाली अनोखी मछली, जिसे देख उड़े लोगो के होश! देखे Photos

Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दे! आज से 10 दिनों तक भोपाल नहीं पहुंचेगी ये ट्रेनें, 3 मई तक मेमू निरस्त

निशातपुरा रेलवे स्टेशन को शुरू करने के लिए किया जा रहा है बदलाव

इसके अलावा आपको बता दे की डा. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस, इंदौर-पटना एक्सप्रेस, कामाख्या-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस आदि भी अब अपने परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी। बता दे की यह बदलाव निशातपुरा रेलवे स्टेशन को शुरू करने की कवायद के चलते किया जा रहा है। इस 10 दिनों की समयावधि में पुरानी व नई पटरियों को आपस में जोड़ा जाएगा। और रेल मार्ग तो फिर सुचारु रूप से चलाया जायेगा।

यह भी पढ़े: MP: इलेक्शन से पहले CM शिवराज ने खोला अपना जादुई पिटारा, सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज! दुगना होगा भत्ता

इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन

आपको बता दे की रेलवे द्वारा किये गए ट्रेनों के अचानक बदलाव से यात्रियों को बेहद परेशानी होगी लेकिन आपका जनजन बहुत जरुरी है की किन ट्रेनों का रुट बदला है। बता दे की शुक्रवार 29 अप्रैल और दो मई को चलने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस और 29 अप्रैल व एक मई को रवाना होने वाली 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस बदले हुए रूट से चलेगी। इसके अलावा 30 अप्रैल को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस और एक मई को रवाना होने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 29 अप्रैल को चलाई जाने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी बदले रूट से चलाई जाएगी। रेलवे ने एक मई को चलने वाली 22829 शालीमार-भुज एक्सप्रेस और 29 अप्रैल को रवाना होने वाली 22830 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, एक मई को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस और दो मई को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को मक्सी-रुठियाई-गुना-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी (बीना छोड़कर) होकर चलाने का निर्णय किया गया है। इस समायाअवधि में इन ट्रेनों को बीना के पास मालखेड़ी स्टेशन पर दो मिनट के लिए रोका जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group