Saturday, September 30, 2023
Homeiplपूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने की की धोनी की जमके तारीफ, धोनी कचरे...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने की की धोनी की जमके तारीफ, धोनी कचरे को भी बना देते है सोना

IPL UPDATE 2023: जादूगर है महेंद्र सिंह धोनी, कचरे को भी बना देते है सोना ये बात आप भी जानते है की टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को IPL के पिछले सीजन के GT और चार बार की CSK के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

कचरे को सोने में बदल देते हैं धोनी

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक जादूगर है जो किसी और के कचरे को सोने में बदल देता है मैथ्यू हेडन का मानना है कि महेंद्र सिंह एक काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और सबसे बड़ी बात है कि वे इस तरह के खेल में कभी भी किसी भी तरह का कोई टेंशन नहीं लेते हैं. वे बहुत ही रिलेक्स मूड में गेम खेलते हैं और गेम का लुत्फ उठाते हैं. उनकी यही विशेषता उन्हें बाकी के खिलाड़ियों से अलग बनाती है. 

यह भी पढ़े- 15 हजार से भी कम कीमत में घर ले जाये 5G के 5 दमदार स्मार्टफोन, लाजवाब फीचर्स के साथ और भी बेहतर

‘जादूगर हैं महेंद्र सिंह धोनी

मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘एम स एक जादूगर है. वह किसी और का कचरा लेकर उसे सोने में बदल देता है. वह काफी कुशल और सकारात्मक कप्तान है. उसने बहुत रोचक बात कही है जो उसकी विनम्रता दर्शाती है. तमिलनाडु क्रिकेट संघ और उसकी टीम के बीच तालमेल बहुत ही मजबूत है. वो किसी के भी कचरे को लेते हैं और उसे खजाना में तब्दील कर देते हैं. साथ ही मैथ्यू हेडन का यह भी मानना है कि IPL में CSK को अभी तक जितनी भी सफलता मिली है, उसके पीछे एमएस धोनी का हाथ है

यह भी पढ़े- Punch को पीछे छोड़ने आ गयी Nissan की 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग SUV, आधुनिक फीचर्स से है लैस

चेन्नई की टीम 10 वी बार फाइनल में पहुंची

आपको बता दे कि MS धोनी के नेतृत्व में ये 10वीं बार सीएसके IPL के फाइनल में पहुंची है. अभी तक CSK के नाम IPL में कुल चार बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. IPL में सबसे अधिक बार चैंपियन बनने के मामले में CSK दूसरे पायदान पर है. वहीं, आईपीएल के पांच सीजन में चैंपियन बन एमआई इस लिस्ट में टॉप पर काबिज है.

गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंची थी चेन्नई

23 मई को CSK के MA चिदंबरम स्टेडियम में हुए CSK और GT के बीच हुए पहले एलिमिनेटर मुकाबले में जीत हासिल कर सीएसके IPL 2023 में जाने वाली पहली टीम बनी है. वहीं, 26 मई को GT और MI के बीच हुए मुकाबले में जीटी ने 62 रनों की शानदार जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group