Desi Jugad: पुराना और खटारा ऑटो देख नहीं बैठ रही थी सवारी, तभी लगाया जुगाड़ और बना दिया लग्जरी, अब लोग लगा रहे लाइन

0
108

Desi Jugad: पुराना और खटारा ऑटो देख नहीं बैठ रही थी सवारी, तभी लगाया जुगाड़ और बना दिया लग्जरी, अब लोग लगा रहे लाइनहमारे देश में ऑटो चालक के दिमाग को कोई नहीं समझ सकता। किसी ने ऑटो को जुगाड़ की मदद से म्यूजिक सिस्टम लगाकर धांसू बना दिया है तो कोई अपने ऑटो में सवारियों के लिए फ्रिज और एसी लगा कर घूम रहा है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में आया है। यह वीडियो एक ऑटो से जुड़ा हुआ है। एक पुराने ऑटो में जब सवारियां बैठना पसंद नहीं कर रही थी तो ड्राइवर ने ऐसा देसी जुगाड़ (Desi Jugad Video) लगाया कि अब लोग लाइन लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े- XUV 700 का काल बनेगी Toyota की धांसू SUV, प्रीमियम फीचर्स के साथ किलर लुक, देखे कीमत और माइलेज

शख्स ने जुगाड़ लगाकर ऑटो को कर दिया मॉडिफाय

दरअसल पुराने हो चुके ऑटो में ड्राइवर ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी (Jugad Technology) की मदद से सनरूफ लगा दिया है। यह सनरूफ वाली ऑटो (Auto With Sunroof) आज से पहले किसी ने देखी नहीं होगी।

यह भी पढ़े- 6 लाख में बेमिशाल है Nissan की ये धाकड़ कार, क्वालिटी फीचर्स और चार्मिंग लुक से करेगी Punch का सूपड़ा साफ

चेन्‍नई का है यह वीडियो

तस्‍वीर में देखा जा है कि ड्राइवर ऑटो चला रहा है, जिसकी छत का हिस्‍सा पारदर्शी है। मतलब, इस ऑटो की छत बाकी रिक्‍शा से अलग है। वैसे तो गाडि़यों की सनरूफ खुल जाती है पर यह क्लियर नहीं है कि ऑटो की सनरूफ खुलती है या नहीं।हालांकि, पहली बार नहीं है जब किसी सनरूफ वाले ऑटो का मामला इंटरनेट वायरल हुआ हो। इससे पहले भी वीडियो वाइरल हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here