Products are available here cheaper than Amazon, get fat cashback on every shopping
देशभर में दो ई-कॉमर्स साइट सबसे ज्यादा पॉपुलर है। Amazon व फ्लिपकार्ट। ज्यादातर लोग इन्हीं साइटों पर भरोसा करते हैं और सामान आर्डर करते हैं। लेकिन इन साइटों के अलावा भी कई ऐसी साइटें है जो शॉपिंग की सुविधा उपलब्ध करवाती है और ग्राहकों को मोटा कैशबैक देती हैं तो चलिए जानते हैं उन साइटों के बारे में।
Amazon एवं फ्लिपकार्ट सबसे पॉपुलर ई-कॉमर्स साइटे हैं। जहां देश का एक बड़ा तपका भरोसा जाता है। ये साइटें समय-समय पर ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार ऑफर पेश करती रहती हैं। जहां इन ऑफरों के तहत कई तरह के छूट दिए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अमेजन एवं फ्लिपकार्ट के अलावा भी कई ऐसी साइटें हैं। जो सस्ते में शॉपिंग करने का आप्शन देती हैं। यह साइटें ग्राहकों को मोटा कैशबैंक देती हैं। तो कौन सी हैं यह साइटें चलिए जानते हैं।
Ptm Shopping
Ptm यूजर्स की देश में कमी नहीं हैं। एक बड़ी संख्या में लोग पेटीएम का उपयोग करते हैं। पेटीएम का ज्यादातर उपयोग पैसे ट्रांसफर करने, बिल का भुगतान करने, मोबाइल रिचार्ज करने, डीटीएच रिचार्ज करने आदि के रूप में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीटीएम शॉपिंग भी सुविधा देता हैं। जहां ग्राहकों को कंपनी की ओर मोटा कैशबैंक दिया जाता है। हालांकि बीते कुछ समय से पीटीएस शॉपिंग की ओर लोगों को रूझान बढ़ा है। ऐसे में यदि आप भी पेटीएम से शॉपिंग करना चाहते हैं तो ऐप में आपको एक मेल का ऑप्शन दिखेगा, जहां से आप चेक कर सकते हैं।
Shop cluse
Shop cluse भी एक बेस्ट शॉपिंग ऑन लाइन साइट है। जो फार्स्ट डिलेवरी का दावा करती हैं। यहां आपको दुनियाभर के तमाम तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं। शॉपक्लूज थोक के सामानों को भी सेल करती है। जहां आपको भारी छूट व सस्ते सामान मिलते हैं।
Meesho Shopping
Amazon : शॉपिंग की दुनिया मीसू ऐप (Meesho Shopping) भी एक बड़ा नाम है। इसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे तेजी से बढ़ रही है। मीसू ऐप में ढेर सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं। यह ऐप लोगों को रेफर एवं अर्न जैसी सुविधा भी मुहैया कराती हैं। एक रिपोर्ट की माने तो मिलियन में लोग मीसू ऐप (Meesho Shopping) से शॉपिंग करते हैं। मीसू ऐप भी अन्य शॉपिंग साइट की तरह ग्राहकों को ढेर सारे ऑफर समय-समय पर पेश करती रहती हैं।
Also Read- Rewa News : खाद बीज की चार दुकानों का लाईसेंस निरस्त, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
Also Read- Rewa News : दो दिन पूर्व लापता हुए युवक की मिली लाश, आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव किया पथराव