ऐश्वर्या राय बच्चन की आगामी फिल्म पोन्नियन सेवलन है। जिसे साउथ के दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम निर्देशित कर रहे हैं। हाल ही फिल्म से ऐश्वर्या राय के लुक का पोस्टर रिलीज हुआ है। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गया। क्लोज लुक में ऐश्वर्या राय बेहदखूबसूरत नजर आई।
तस्वीर में ऐश्वर्या साड़ी के साथ ढेर सारी ज्वेलरी पहने हुए हैं। रिपोर्ट की माने तो पोन्नियन सेवलन फिल्म में ऐश्वर्या के किरदार का नाम नंदनी है। फिल्म में वह एक रानी के किरदार में नजर आएगी। रिपोर्ट में भी यह भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म में ऐश्वर्या राय का डबल रोल देखने को मिलेगा। अब इस बात का खुलासा तो तभी होगा जब फिल्म का टीजर सामने आएगा।
वैसे आपको बता दें कि पोन्नियन सेवलन को लेकर ऐश्वर्या राय लम्बे समय से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय लम्बे समय बाद पर्दे पर नजर आएगी। ऐश्वर्या राय के फैंस उनकी यह फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का पोस्टर जारी होते ही फैंस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Vengeance has a beautiful face! Meet Nandini, the Queen of Pazhuvoor!#PS1 releasing in theatres on 30th September in Tamil, Hindi, Telugu, Malayalam and Kannada. 🗡@LycaProductions #ManiRatnam @arrahman pic.twitter.com/P4q5jdqHhI
— Madras Talkies (@MadrasTalkies_) July 6, 2022
पोन्नियन सेवलन फिल्म का पोस्टर मद्रास टॉकीज द्वारा सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। जिसमें कैप्शन में लिखा गया है कि मिलिए नंदनी से जो पझुवूर की रानी है। पोस्टर में ऐश्वर्या राज गद्दी पर बैठी हुई है। और नीचे ढेर सारी सेना नजर आ रही हैं।
Also Read- कभी एक रूपए से कम थी इस शेयर की कीमत आज है 900 पार, 1 लाख को बनाया 11 करोड़
Also Read- सरपंची चुनाव में मिली हार तो ट्रैक्टर से जोत डाली पूरी सड़क, जाने ताजा मामला