Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस ढेर सारी योजनाएं संचालित करता हैं। जिसमें अच्छी ब्याज दर मिलन के साथ ही निवेश गए पैसे कुछ ही साल में डबल हो जाते हैं। आज इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित कुछ विशेष स्कीमों के बारे में जानते हैं।
पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में देशभर के लोग खूब विश्वास करते हैं। लोगों के विश्वास में खरा उतरने के लिए पोस्ट ऑफिस ढेरों स्कीमें संचालित करता है। जहां निवेशक को अच्छी ब्याज दर के साथ ही कुछ ही सालों में डबल मुनाफा कमाने का मौका मिलता हैं। आज इस आर्टिकल में हम पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित कई स्कीमों के बारे में जानेंगे।

11 साल में डबल पैसा
पोस्ट ऑफिस एक से लेकर 3 साल तक टाइम डिपॉजिट स्कीम संचालित करता है। जिस पर 5.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दर मिलती है। इसी स्कीम के तहत यदि निवेशक 5 साल के लिए निवेश करता हैं तो उसे 6.7 फीसदी तक ब्याजदर मिलता है। इस योजना के तहत 11 सालों में पैसा डबल हो जाता है।
12 साल में डबल पैसा
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट एक स्कीम संचालित करता है। इस योजना के तहत निवेशक का पैसा 12 सालों में डबल हो जाता है। इस योजना में निवेशक को 5.8 प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज मिलता है।
मासिक आय योजना
पोस्ट ऑफिस एक मासिक आय योजना नाम से स्कीम संचालित करता है। जिसमें लोग खूब भरोसा जताते हैं और जमकर निवेश करते हैं। इस स्कीम के तहत 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। जिसमें निवेशक का 11 साल का पैसा डबल हो जाता है।
इसी तरह पोस्ट ऑफिस कई योजनाएं भी संचालित करता हैं। जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना, किसान पत्र योजना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेविंग इस स्कीम शामिल हैं।
Also Read- 11,999 रूपए कीमत वाला POCO C31 स्मार्टफोन खरीदे मात्र 549 रूपए में, जाने बिग डिस्काउंट डील
Also Read- Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में मिल रही 4500 रूपए की भारी छूट, जाने आफर