Post Office MIS Scheme : इस स्कीम में आपको एक मुश्त पैसा जमा करने की जरूरत होती है। जिसमें आपको हर माह पेंशन के रूप में ब्याज मिलेगी। 5 साल की अवधि पूरी होने की स्थिति में आपका जमा पैसा भी रिटर्न हो जाता है। चलिए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।
पोस्ट ऑफिस की योजनओं लोग कों खूब पसंद करते हैं। क्योंकि यहां गारंटी रिटर्न दिया जाता है। पोस्ट ऑफिस लोगों के जरूरत के हिसाब से शानदार स्कीमें लांच करता रहता हैं। ऐसी ही एक स्कीम के बारे में आज हम जानेंगे। जिसमें एक मुश्त पैसा जमा करने पर पेंशन के रूप में ब्याज मिलती है। साल ही मैच्योरिटी के समय जमा किया गया पैसा भी मिल जाता है।
क्या है स्कीम
पोस्ट ऑफिस की जिस स्कीम के बारे में हम बात करने जा रहे हैं वह मंथली इनकम (Post Office MIS Scheme) योजना है। जिसमें एक मुश्त 4.5 लाख रूपए जमा किए जा सकते हैं। तो वहीं पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पति-पत्नी अथवा ज्वाइंट एकाउंट पर एक मुश्त 9 लाख रूपए जमा किए जा सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम को 10 साल के बच्चे के नाम पर भी लिया जा सकता हैं। इस योजना के तहत अधिकतम 3 लोग मिलकर ज्वाइंट खाता खुलवा सकते हैं।
कितना मिलता है ब्याज
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS Scheme) के तहत निवेशक को सालाना 6.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है। इस स्कीम में पेमेंट मंथली बेस पर किया जाता है। यदि कोई निवेशक मंथली पेमेंट क्लेम नहीं करता है उस स्थिति में अडिशनल इंट्रेस्ट का लाभ नहीं मिलता है।
5 साल की होती है अवधि
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS Scheme) की अवधि 5 साल की होती है। लेकिन एक साल पूरे होने पर भी पैसा निकाला जा सकता हैं। रिपोर्ट की माने तो 1 से 3 साल की अवधि में पैसा निकालने की स्थिति में प्रिंसिपल आमउंट से 2 फीसदी काट लिया जाता है। जबकि 3 से 5 साल के अंदर खाता क्लोज करने की स्थिति में 1 फीसदी का जुर्माना काटा जाता है।
1 लाख 6600 रूपए ऐसे मिलेंगे
मान लीजिए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS Scheme) में यदि कोई पांच साल के लिए 1 लाख रूपए जमा करता हैं तो उसे प्रति माह 550 रूपए, सालाना 6600 रूपए और पूरे पांच सालों में 33000 रूपए मिलेंगे। इसी तरह यदि कोई 50,000 रूपए निवेश करता है तब 275 रूपए महीने, 3300 रूपए साल व पांच सालों में कुल 16500 रूपए मिलेंगे। तो वहीं यदि कोई इस स्कीम में 4.5 लाख रूपए निवेश करता है तो उसे मंथली 2475 रूपए, साल में 29700 रूपए और पांच सालों में पूरी ब्याज के रूप में 148500 रूपए मिलेंगे।
Also Read- Honda Dio खरीदे महज 5,555 रूपए में, 64,000 रूपए की होगी पूरी बचत, जाने ऑफर
Also Read- भारतीय बाजार में गर्दा उड़ाने आ रही New Maruti Alto 800, जाने माइलेज व कीमत