Post Office इस स्कीम में एक बार निवेश कर महीने की बनाए 5000 इनकम, जाने तरीका

Post Office इस स्कीम में एक बार निवेश कर महीने की बनाए 5000 इनकम, जाने तरीका

Post Office इस स्कीम में एक बार निवेश कर महीने की बनाए 5000 इनकम :- आज के दौर में पैसे निवेश के कई आप्शन है। लेकिन यहां रिस्क भी काफी ज्यादा है। लेकिन डाकघर में किया गया निवेश रिस्क फ्री होता है साथ ही अच्छा रिटर्न मिलने की भी संभावनाएं रहती हैं।

ऐसे में यदि आप जोखिम से बचकर निवेश करना चाहते हैं तो Post office आपके लिए सबसे बेस्ट है। आज हम डाकघर की एक ऐसी ही योजना के बारे में आपको बताएंगे जिसमें वन टाइम निवेश करके महीने की 5000 इनकम कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम कौन सी है चलिए डीटेल्स में जानते हैं।

Post Office इस स्कीम में एक बार निवेश कर महीने की बनाए 5000 इनकम, जाने तरीका
Post office Mis Skim

Post office की मंथली इनकम स्कीम

Post Office की मंथली इनकम स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश रहता है। इस स्कीम से मंथली इनकम ली जा सकती है। इसके अलावा मैच्योरिटी पर एक तय राशि यहां दी जाती है। इस स्कीम में एक बार निवेश करके आप महीने की 4950 इनकम कर सकते हैं। क्योंकि यहां पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। यहां मार्केट के उतरने-चढ़ने का असर नहीं रहता है।

एमआईएस एकाउंट (Post office MIS Account) की मैच्योरिटी 5 साल की होती है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत सिंगल एवं ज्वाइंट दोनों तरह के खाते खुलवाए जा सकते हैं। सिंगल खाते में 4.9 लाख रूपए निवेश किया जा सकता है। जबकि ज्वॉइंट खाते में 9 लाख रूपए निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में ब्याज का भुगतान हर महीने किया जाता है। जिसमें सालाना 6.6 फीसदी ब्याजदर मिलती है।

वैसे इस डिपॉजिट स्कीम की अवधि 5 साल होती हैं। लेकिन इसमें 1 साल से लेकर 3 साल तक अगर जमा किए गए पैसे कोई निकालना चाहता है तो 2 प्रतिशत जमा राशि से काटकर दिया जाता है। जबकि 3 साल के बाद कभी पैसा निकाला जाता है तो जमा राशि से 1 प्रतिशत काटकर पैसा दिया जाता है।

Also Read- अक्षय कुमार से रोमांस करने के बाद अब जॉन अब्राहम संग एक्शन करती दिखेगी Manushi Chhillar

ऐसे होगी महीने की 4950 कमाई

Post Office की इस स्कीम में सिंगल खाते पर 4.9 लाख जमा कराया जा सकता है। जबकि ज्वाइंट खाते में 9 लाख रूपए जमा कराए जा सकते है। जिसमें सालाना 6.6 फीसदी ब्याजदर मिलती है। जिस हिसाब से सिंगल खाते से सालाना 29,700 ब्याज बनता है। जो महीने में 2,475 रूपए होता है। इसी तरह ज्वॉइन खाते की ब्याज सालाना 59,400 रूपए बनती है। जो महीने के हिसाब से 4950 होती है। यानी कि पूरे 5000 में 50 रूपए कम।

ऐसे खुलवाएं खाता

Post Office की एमआईएस स्कीम (MIs Skim) का खाता खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट व ड्राईविंग लाईसेंस जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इस खाते को खुलवाने के लिए दो पासपोर्ट साइज की तस्वीर चाहिए होगी। पोस्ट ऑफिस के कार्यालय जाकर वहां फार्म भरकर इस खाते को खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा ऑन लाइन भी इस फार्म को डाउनलोड किया जा सकता है। इस खाते को खुलवाते समय आपको किसी को नॉमिनी बनाना पड़ेगा। खाते खुलवाते समय 1000 कैश जमा करना होगा।

Also Read- Madhuri Dixit Beauty Secret : 55 की उम्र में भी बला की खूबसूरत दिखती है माधुरी, जाने एक्ट्रेस की डाइट

Also Read – जब 5 साल के छोटे बच्चे अमिताभ बच्चन की कर दी थी बोलती बंद, मुंह ताकते रह गए थे बिग बी

Also Read- रीवा नगर निगम के बनने वाले Mayor अजय मिश्रा बाबा कौन है क्या है राजनीतिक पृष्ठभूमि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *