Post office की इस स्कीम में 47 रूपए हर रोज निवेश कर पाएं 35 लाख का रिटर्न

Post office की इस स्कीम में 47 रूपए हर रोज निवेश कर पाएं 35 लाख का रिटर्न

Post office की इस स्कीम में 47 रूपए हर रोज निवेश कर पाएं 35 लाख का रिटर्न

Post office : सुरक्षित निवेश कर तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) को चुने। जिसमें रोज 47 रूपए निवेश करके 35 लाख का गारंटीड रिटर्न मिलता है।

हर व्यक्ति को पैसों की बचत जीवन में जरूर करना चाहिए। क्योंकि सेविंग का पैसा ही मुसीबत के समय सच्चे दोस्त की साथ देता है। पोस्ट ऑफिस (Post Office) कई तरह की सेविंग स्कीम संचालित करता है। जिसमें निवेश किया गया पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। यहां निवेश पर उच्च ब्याजदर के साथ टैक्स में भी छूट मिलती है। पोस्ट की ढेर सारी योजनाओं में से एक ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) है। जिसमें हर दिन 47 रूपए की बचत करके यानी कि निवेश करके 31 लाख रूपए तक का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।

Post office की इस स्कीम में 47 रूपए हर रोज निवेश कर पाएं 35 लाख का रिटर्न

Post Office की ग्राम सुरक्षा स्कीम

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) में जोखिम बेहद कम होने के साथ ही अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना में हर दिन 47 रूपए व महीने में 1411 रूपए जमा करके 34 लाख 60 हजार का मुनाफा बनाया जा सकता है। यह निवेश 60 साल के लिए होगा।

ये लोग कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ग्राम सुरक्षा योजना में देश को कोई भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 19 साल से लेकर 55 साल तक हो कर सकता है। इस योजना में कम से कम 10 हजार एवं ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रूपए तक का किया जा सकता है। इस योजना में प्रीमियम भरने के लिए कई विकल्प मौजूद है। जैसे सालाना, तिमाही, छमाही आदि।

ऐसे मिलेगा प्रॉफिट

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ग्राम सुरक्षा योजना में यदि कोई 19 साल का व्यक्ति 55 साल के लिए निवेश करता है तो उसे महीने का प्रीमियम 1515 रूपए देना होगा। जबकि 58 साल के लिए 1463 रूपए देना होगा। तो वहीं 60 साल के लिए 1411 रूपए प्रतिमाह प्रीमियम भरना होगा। 55 साल के लिए निवेश पर 31.60 लाख रिटर्न मिलेगा, तो वहीं 58 साल पर 33.40 लाख और 60 साल के लिए 34.60 लाख रूपए मेच्योरिटी पर प्रॉफिट मिलेगा।

Also Read- KBC 14 : अब केबीसी प्रतिभागियों को करोड़ों रूपए के साथ मिलेगी शानदार लग्जरी गाड़ी, जाने डीटेल्स

Also Read- Mahesh Babu एक फिल्म के लिए लेते इतनी मोटी रकम, जिसे सुन चकरा जाएगा दिमाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *