Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileTraffic Challan: पुलिस ने रोक ली गाडी, ये 4 बाते अपनाये और...

Traffic Challan: पुलिस ने रोक ली गाडी, ये 4 बाते अपनाये और अपना काम बनाये , हमेशा रखें याद

Traffic Challan: पुलिस ने रोक ली गाडी, ये 4 बाते अपनाये और अपना काम बनाये , हमेशा रखें याद अधिकतर वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते है जिसकी वजह से अधिकतर उन्हें चालन भरना पड़ता है आखिर क्यों ऐसा होता है कभी सोचा है आपने ड्रिंक एंड ड्राइव पर ही क्यों ज्यादा चालान काटे जाते है सरकार आपको दुर्घटना से बचाने चाहती है ना की आपको परेशान करना चाहती है जिसके लिए आप पर चालान लगाया जाता है ताकि आप निरंतर रोज हेलमेट पहने और शराब पीकर वाहन ना चलाये और आप हमेशा स्वस्थ रहे और मस्त रहे मोटर वाहन (कार, बाइक, स्कूटर आदि) के लिए यातायात नियम बनाए गए हैं, जिनका सभी को पालन करना चाहिए. अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो यातायात पुलिस चालान काट सकती है. इतना ही नहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले पर अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है.

Traffic Challan: पुलिस ने रोक ली गाडी, ये 4 बाते अपनाये और अपना काम बनाये , हमेशा रखें याद

मोटर वाहन (कार, बाइक, स्कूटर आदि) के लिए यातायात नियम बनाए गए हैं, जिनका सभी को पालन करना चाहिए. अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो यातायात पुलिस चालान काट सकती है. इतना ही नहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले पर अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है. ऐसे में अगर कभी आपके वाहन को यातायात पुलिस रोके तो अच्छे नागरिक की तरह व्यवहार करें. यहां आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. चलिए, आपको ऐसी चार बातें बताते हैं, जिनका आपको ध्यान रखना है.

यह भी पढ़े : – Covid 19: मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटो में मिले 57 संक्रमित मरीज, इंदौर से मिले 17 सक्रीय केस

Traffic Challan: पुलिस ने रोक ली गाडी, ये 4 बाते अपनाये और अपना काम बनाये , हमेशा रखें याद

यह भी पढ़े : – किसानों की किस्मत पलट देगी कुंदरू की खेती, एक बार लगाने पर 4 साल तक देगी उत्पादन, कर देगी मालामाल, जाने खेती करने का तरीका

1. विनम्र व्यवहार रखें: याद रखें कि पुलिसकर्मी भी इंसान ही होते हैं. वह गर्मी, बारिश और कड़ाके की ठंड में भी सड़कों पर खड़े रहकर काम करते हैं, जो आसान नहीं है. इसका सम्मान करें और विनम्रता के साथ पेश आएं. हो सकता है कि अगर आपने किसी गंभीर नियम का उल्लंघन नहीं किया तो वह सिर्फ चेतावनी देकर भी आपको जाने दें.

2. शांति से पेश आएं और संयमित रहें: सुनिश्चित करें कि अगर यातायात पुलिस द्वारा आपको कभी भी रुकने के लिए कहा जाए तो आप रुक जाएं, भागने की कोशिश ना करें. हालांकि, अगर आप अपनी कार, बाइक या स्कूटर पर बैठे रहना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं लेकिन वाहन का इंजन बंद कर लें. फिर, पुलिस अधिकारी से बात करें.

3. ज्यादा उत्तेजित न हों: अगर आपने किसी यातायात नियम का उल्लंघन किया है लेकिन आपने जानबूझकर नहीं किया बल्कि गलती से हो गया है तो यह बात पुलिस अधिकारी को समझाने की कोशिश करें. उन्हें बताएं कि आखिर वास्तव में क्या हुआ था. अगर जरूरी लगे तो किसी भी गलतफहमी के लिए माफी मांग लें.

4. नियमों का सम्मान करें: अगर कोई नियम बनाया गया है तो उसका पालन होना चाहिए, नियम सभी के लिए बराबर होते हैं. इसी नजरिए के साथ पुलिसकर्मी जो बात कहें, उसे समझें. अगर आपको लगता है कि उन्हें कुछ गलतफहमी हुई है, तो अपनी बात आराम से उन्हें समझाएं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group