PMSY : महज 110 रूपए निवेश कर पति-पत्नी पाएं प्रतिमाह 6000 रूपए, आज कर दिया निवेश तो बुढ़ापा कटेगा ऐश से
PMSY : देश एवं प्रदेश की सरकारें लोगों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए न जाने कितने योजनाएं संचालित करती हैं। आज ऐसी ही योजना के बारे में जानेंगे जिसमें प्रतिमाह पति-पत्नी 110 रूपए निवेश करके महीने के 6000 रूपए प्राप्त कर सकते हैं।
दरअसल जिस योजना की हम बात कर रहे हैं वह केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है। जिसका नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना (PMSY) है। इस योजना के तहत प्रतिमाह कम से कम 55 रूपए व ज्यादा 200 रूपए निवेश किया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल आयु होनी चाहिए।
6000 मिलेंगे प्रतिमाह
यदि आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धान योजना (PMSY) में प्रतिमाह 55 रूपए निवेश करेंगे तो 60 साल बाद आपको 3000 रूपए पेंशन के रूप में मिलेगी। इस योजना का लाभ पति एवं पत्नी दोनों लोग ले सकते है। जिसमें दोनों लोगों को प्रतिमाह 55-55 रूपए जमा करने होंगे। यानी कि प्रतिमाह कुल 110 रूपए जमा करने होंगे। 60 साल आयु पूरी होने पर पति एवं पत्नी को 3000-3000 रूपए पेंशन के रूप में मिलेंगे। बता दें कि यह योजना का लाभ केवल वहीं लोग ले सकते हैं जिनकी मासिक आय 15000 रूपए से कम है।
Also Read- Blue Star Share : 6 रूपए से सरपट भागा यह शेयर 1 लाख को बनाया दिया 1.5 करोड़