Sunday, June 4, 2023
HomeDesh-VideshPM मोदी से मिले टीम कुक, स्वागत के लिए जताया आभार, बोले...

PM मोदी से मिले टीम कुक, स्वागत के लिए जताया आभार, बोले पुरे इंडिया में मिलेगा ‘Apple’

Apple CEO Tim Kook: PM मोदी से मिले टीम कुक, स्वागत के लिए जताया आभार, बोले पुरे इंडिया में मिलेगा ‘Apple’ कल बुधवार को एपल के सीईओ टिम कुक ने देश के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. दिल्ली में आज 20 अप्रैल दिन गुरुवार को साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में एपल के दूसरे ऑफिसियल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग करने के लिए आये हुए हैं.

टीम कूक ने ट्वीट कर किया PM मोदी का आभार वयक्त

आपको बता दे की कल बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद टिम कुक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और पीएम मोदी के साथ की तस्वीर को साझा किया. टिम कुक ने ट्वीट करते हुए कहा की. शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और पर्यावरण तक, हम देश भर में ग्रोथ और निवेश के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े: अगर आँखे हो गई है कमजोर, तो आज ही अपने डाइट में शामिल करे ये चार चीजे, रोशनी रहेगी बरक़रार

PM मोदी से मिले टीम कुक, स्वागत के लिए जताया आभार, बोले पुरे इंडिया में मिलेगा ‘Apple’

PM मोदी ने दिया टीम कूक को प्यारा जवाब

बता दे की PM मोदी ने एप्पल के CEO टिम कुक के ट्वीट पर ही जवाब देते हुए कहा कि आपसे मिलकर बेहद खुशी हुई. कई विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान काफी बेहतर महसूस हुआ. इसके साथ ही भारत में टेक्नोलॉजी से हो रहे परिवर्तनों को हाईलाइट किया. आपका बहुत बहुत आभार।

यह भी पढ़े: अब लन्दन में महकेगा MP का महुआ, 110 रुपये प्रति किलो की दर से की जाएगी खरीदी, जाने पूरी बात

आज दिल्ली में होगी Apple के दूसरे स्टोर की ओपनिंग

स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए टीम कुक ने कहा कि हम आपके विजन को शेयर करते हैं. इसी के साथ आज टीम कूक देश में अपना दूसरा स्टोर की ओपनिंग दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में करेंगे। एपल ने दिल्ली में खुलने वाले दूसरे स्टोर की फोटो शेयर किए हैं। यह देशवाशियो के लिए बड़ी सौगात है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group