Saturday, November 25, 2023
HomeTrendingPhysics के पेपर में पाकिस्तानी छात्र ने लिखा कुछ ऐसा जवाब... जिसे...

Physics के पेपर में पाकिस्तानी छात्र ने लिखा कुछ ऐसा जवाब… जिसे देख टीचर ने पकड़ा माथा, आप भी देखे बच्चे की करतूत

Pakistani Student Viral Answer Sheet: Physics के पेपर में पाकिस्तानी छात्र ने लिखा कुछ ऐसा जवाब… जिसे देख टीचर ने पकड़ा माथा, आप भी देखे बच्चे की करतूत इन दिनों देश ही नहीं बल्कि आस पास के देशो में भी बच्चो के रिजल्ट आने वाले है। ऐसे में कुछ शरारती बच्चे जवाब न आने पर कुछ भी अन्तरंगी जवाब उत्तरपुस्तिका में लिखते है ,एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,बता दे की यह वीडियो पडोसी देश पाकिस्तान का है ,जिसमे कक्षा 11 के एक बच्चे ने भौतिकी के पेपर में न्यूटन के सवाल का दिया कुछ ऐसा जवाब जिसे देख मास्टर का चकरा गया माथा। बच्चे से इस उत्तर में पाकिस्तान के मशहूर गायक-गीतकार अली ज़फर प्रसिद्ध गीत ‘झूम’ के बोल लिख दिए थे. ज़फ़र ने ट्विटर पर एक शिक्षक द्वारा बनाया गया वीडियो शेयर किया, शिक्षक उत्तर पुस्तिका पढ़ने के बाद बहुत निराश हुआ. आप भी देखे बच्चे का दिलचस्प जवाब।

उत्तर पुस्तिका में बच्चे ने लिखे अली जफर के गाने ‘झूम’ के बोल

आपको बता दे की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस ” शॉर्ट वीडियो में, उत्तर पुस्तिका की जांच कर रहे एक शिक्षक ने दिखाया कि कैसे एक छात्र ने फिजिक्स के पेपर में न्यूटन पर एक प्रश्न के जवाब में अली जफर के गाने ‘झूम’ के बोल लिखे थे. छात्र ने अपने उत्तर की शुरुआत यह कहते हुए की, कि वह परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण दुखी है. इसके बाद उसने गाने के बोल लिखे. बच्चे का यह उतर देख टीचर ने पकड़ा अपना माथा।

यह भी पढ़े: 140KM की रेंज के साथ इलेक्ट्रिक मार्केट में तहलका मचाएगा यह स्कूटर, आकर्षक लुक और हाईटेक फीचर्स देख लोग हुए दीवाने

छात्र ने टीचर को धोखा देने के लिए लिखें गाने के बोल

आप देख सकते है की किस प्रकार क्लिप में पेपर चेक करने वाले ने कहा, कि इस छात्र ने टीचर को धोखा देने के लिए गाने के बोल लिखे. 11वीं कक्षा के इस छात्र ने न्यूटन को भी भौतिक विज्ञान का परिचय देने के लिए भी कोसा. अपनी उत्तर पुस्तिका में, छात्र ने कहा कि उसे प्रश्न को हल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है,क्योंकि उसको इसका जवाब नहीं आता है।

Physics के पेपर में पाकिस्तानी छात्र ने लिखा कुछ ऐसा जवाब… जिसे देख टीचर ने पकड़ा माथा, आप भी देखे बच्चे की करतूत

जाने अली जफर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा

बच्चे के इस अनोखे जवाब को देख पाकिस्तानी सिंगर अली जफर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “यह वायरल वीडियो व्हाट्सएप ऐप पर पोस्ट किया गया था. मैं अपने छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे गीतों में भौतिक विज्ञान की तलाश न करें, भले ही इस गीत के बोल सहित हर जगह भौतिकी है. लेकिन फिर पढ़ाई के दौरान शिक्षकों का सम्मान करें. और पढाई से ही आपकी किस्मत चमकेगी। ऐसे अजीबो गरीब जवाबो को आप न लिखे तो बेहतर होगा।

यह भी पढ़े:ये है धरती की सबसे सूखी जगह, जहां कभी नहीं होती बारिश, वजह बेहद चौकाने वाली

वीडियो देख लोगो ने दी जमकर प्रतिक्रिया

यह वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “हाहाहा माय गुडनेस.. अली जफर भाई युवाओं और अपने फॉलोअर्स को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें.” एक अन्य ने कहा, न्यूटन हम शर्मिंदा है। आप भी जरूर देखे यह बेहतरीन वीडियो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group