phonepe साउंड बॉक्स पर गाने सुनने के लिए दुकानदार ने ऐसा देशी जुगाड़ लगाया,जिसे देखते ही कंपनी वाले भी हैरान……..
कुछ लोगों को चीजों का हटके इस्तेमाल करने में महारत हासिल होती है. जिस काम के लिए चीज खरीदी गई हो, उसका इस्तेमाल दूसरे तरीके से करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसमें एक बंदे ने फोन पे साउंड बॉक्स का यूज एक म्यूजिक सिस्टम के तौर पर किया है.
इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने फोन पे साउंड बॉक्स का गजब का इस्तेमाल किया है. उसने फोन पे साउंड बॉक्स को स्पीकर बना लिया और उसमें गाने बजाता है. वीडियो में किसी दुकान पर एक फोन पे साउंड बॉक्स रखा है और उसमें अरिजीत सिंह का ‘केरसिया तेरा इश्क है पिया’ गाना बज रहा है. ये वीडियो काफी देखा जा रहा है. पहले आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम वायरल रील
इस वीडियो पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि फोन पे साउंड बॉक्स की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया गया है.’ किसी ने लिखा कि मोडिफाई कराके शख्स ने तो जज्बात ही बदल दिए हैं.’ एक ने लिखा कि ये देखकर फोन पे वाले तो सदम में चले गए होंगे.’
इससे पहले ओला ई-स्कूटर के भी अनोखे इस्तेमाल का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कुछ लोगों ने स्कूटर में दिए गए ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल पार्टी में डीजे बजाने के लिए कर दिया और होली के मौके पर जबरदस्त डांस किया. लोगों को तो ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटप.
यह भी पढ़े :- CNG Car : भीषण गर्मी में CNG कारों में हादसे बढ़ जाते हैं, अगर आपके पास भी है CNG car तो रखे इन बातो का ध्यान