iPhone 15 Pro और Pro Max के बिच की ये राज की बात जानकार पड़ जाओगे सदमे में aaple के फ़ोन के तो सभी दीवाने है और हर कोई इस रॉयल फ़ोन का दीवाना होता है सभी को एपल के अपकमिंग फोन, iPhone 15 का इन्तजार है. इस सीरीज में जो सबसे खास बात रहने वाली है वो है टाइप-सी पोर्ट. दरअसल, एपल अपने नए आईफोन में लाइटनिंग पोर्ट को बदलकर टाइप-सी पोर्ट देने वाला है.
iPhone 15 सीरीज के तहत कंपनी चार फोन लॉन्च करेगी जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है. इस बीच iPhone 15 को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, कंपनी पेरिस्कोप लेंस को केवल प्रो मैक्स वेरिएंट तक सीमित रख सकती है.यह एप्पल फ़ोन की खासियत होगी बाकी सब मॉडल में थोड़ा बहुत कम ज्यादा देखने को मिल सकता है
iPhone 15 Pro और Pro Max के बिच की ये राज की बात जानकार पड़ जाओगे सदमे में

iPhone 15 Pro और Pro Max के बिच की ये राज की बात जानकार पड़ जाओगे सदमे में एक लिक्स्टर Unknownz21 ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि एपल पेरिस्कोप लेंस को iPhone 15 pro max तक की सीमित रख सकता है. वैसे अभी तक प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट में बैटरी और डिस्प्ले साइज का बदलाव देखने को मिलता था. लेकिन इस नए लीक के मुताबिक, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ये बड़ा डिफरेंस भी रह सकता है. हाल ही में एक रिलायबल एपल एनालिस्ट ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया था कि कंपनी पेरिस्कोप लेंस को Pro Max वेरिएंट तक सीमित रख सकती है और ये अगले साल यानि iPhone 16 के pro मॉडल में आ सकता है.
यह भी पढ़े : – इन Bold Web series में भरे पड़े है हॉट सीन्स घर वालो के संग देखने की गलती से भी ना करें भूल, गंदे सीन देख हो जाओगे बेकाबू
iPhone 14 के मुकाबले 15 के बेस मॉडल में होगा ये बदलाव

यह भी पढ़े : – Cannes 2023: सारा अली खान का देसी लुक देख सारा बॉलीवुड भरने लगा आहे, विदेशी सरजमीं पर दिखाईं रॉयल अदाएं
iPhone 15 Pro और Pro Max के बिच की ये राज की बात जानकार पड़ जाओगे सदमे में MacRumours की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल iPhone 15 और iPhone 15 प्लस में 48MP का प्राइमरी कैमरा रियर पैनल पर दे सकता है. अभी तक 48MP का कैमरा केवल iPhone 14 Pro और Pro Max में मिलता था. इसी तरह डायनामिक आइलैंड का फीचर भी 15 के बेस मॉडल में मिल सकता है जो अभी केवल प्रो मैक्स वेरिएंट तक सीमित था. यदि ये लीक्स सच होते हैं तो iPhone 15 और 15 Plus में अच्छी फोटोज आएंगी क्योकि ये मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा लाइट को कैप्चर कर पाएंगे.