Improve Bike’s Fuel Economy: पेट्रोल सूंघते ही हवा से बातें करेगी आपकी Bike, बस करना पड़ेगा ये काम, दुगना होगा Mileage. भारत में आज भी यातायात के लिए लोग बाइक को चुनते है क्योकि बाइक से सफर करना बेहद आसान और सहज होता है। लेकिन अब बढ़ते हुए पेट्रोल की कीमतों से आम नागरिको की जेब पर पड़ा गहरा असर। आपने देखा होगा की लोग अक्सर शिकायत करते रहते हैं कि उनकी बाइक सही माइलेज नहीं दे रही है.अगर आप भी इस समस्या से झूझ रहे है तो अपनाये हमारे ये टिप्स बढ़ जायेगा आपकी बाइक का माइलेज यहां हम आपको बताएँगे की हमारी किन 4 ऐसी ही गलतियां के कारण हमारी कार का माइलेज कम होता जाता है.
अतिरिक्त लोड से घटता है माइलेज

अगर आप भी अपनी बाइक पर उसकी क्षमता से अधिक लोड देते है तो इससे बाइक के इंजन को अधिक दबाव डालना पड़ता है. जिसका सीधा असर इसके माइलेज पर पड़ता है क्योंकि इंजन ज्यादा फ्यूल की खपत करता है. एक नियमित बाइक पर अतिरिक्त लोड रखने से बाइक की फ्यूल इकोनॉमी घटती है. और बाइक का माइलेज कम हो जाता है।
पेट्रोल सूंघते ही हवा से बातें करेगी आपकी Bike, बस करना पड़ेगा ये काम, दुगना होगा Mileage
बाइक के टायर प्रेशर को नजरअंदाज न करें
आपने कई बार ऐसा किया होगा की आप अपनी बाइक के टायरों में हवा के दबाव को चेक किये बिना ही अपनी बाइक पर उसकी क्षमता से अधिक लोड रखकर उसे चलने लगते है, लेकिन ऐसे में आप टायर प्रेशर को नजरअंदाज न करें. हफ्ते में एक बार टायर की हवा जरूर चेक करवाएं. टायर में न ज्यादा और न कम हवा भरें. टायर में कम हवा होने से आपकी मोटरसाइकिल का एवरेज कम हो सकता है. जिससे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। इसलिए आप इस बातो का विशेष ख्याल रखे।
समय-समय कराये सर्विसिंग

किसी भी बाइक हो या कार उसकी समय समय पर सर्विसिंग करवाना बेहद आवश्यक है। क्योकि सर्विस करते है तो इससे आपकी बाइक हमेशा सही तरीके से काम करेगी. सर्विस के दौरान इंजन ऑइल को बदलने के साथ.बाइक में कुछ छोटे मिठे काम भी करा लेने चाहिए। सर्विस के दौरान बाइक का एयर फिल्टर साफ किया जाता है ताकि इंजन को स्वच्छ हवा मिल सके. इसके अलावा, स्पार्क प्लग को भी नियमित अंतराल पर चेक किया जाना चाहिए ताकि वह पर्याप्त करंट दे सके. यह आपकी बाइक के माइलेज और और भी बढ़ा देगा।
यह भी पढ़े:TVS की इस धाकड़ बाइक ने मचाया भौकाल, स्पोर्टी लुक और लल्लनटॉप फीचर्स से युवाओं के दिलों पर करेगी राज
ऑयलिंग का रखे विशेषकर ख्याल
बाइक की मेंटेनेंस का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है उसकी ऑयलिंग. बता दे की ऑयलिंग की सही मात्रा आपकी बाइक को फ्रिक्शन से बचाकर इसकी उम्र बढ़ाती है. इंजन, चेन, बेल्ट, व्हील बेयरिंग्स आदि को प्रतिदिन ऑयल करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन नियमित अंतराल पर ऑयलिंग करना बेहद जरुरी होता है यह आपकी बाइक के पार्ट को आपस में घिसने से बचता है। ऑयलिंग के साथ-साथ बाइक के प्रदर्शन में सुधार भी होता है, जो आपको अधिक माइलेज देता है.और आप हवा से बनते करने लगोगे।